मनोरंजन डेस्क, नई दिल्ली। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म और टीवी पर कई नई फिल्में व शो रिलीज हो रहे हैं, जिनमें राष्ट्रवाद की भावना को जगाने वाले किस्से और देशभक्ति से भरे प्रसंग दिखाए गए हैं। भारतीय सिनेमा ने दशकों से दर्शकों को अलग-अलग शैलियों की कहानियां दी हैं, लेकिन देशभक्ति के विषय पर बनी फिल्में हमेशा खास असर डालती हैं। इसमें सेना के जवानों, जासूसों और क्रांतिकारियों की प्रेरक कहानियां प्रमुख रही हैं।
जैकी श्रॉफ – बॉर्डर
जेपी दत्ता निर्देशित युद्ध पर आधारित फिल्म बॉर्डर 1971 के भारत-पाक युद्ध पर केंद्रित है। जैकी श्रॉफ ने विंग कमांडर आनंद बजवा का दमदार किरदार निभाया। फिल्म में सुनील शेट्टी, सनी देओल और अक्षय खन्ना भी थे।
राम चरण – आरआरआर
आरआरआर में राम चरण ने क्रांतिकारी नेता अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभाई, जो ब्रिटिश राज के खिलाफ हथियार इकट्ठा कर अभियान छेड़ते हैं। यह किरदार नए दौर की देशभक्ति को परिभाषित करता है।
अक्षय कुमार – बेबी
स्पाई थ्रिलर बेबी में अक्षय कुमार ने अजय सिंह राजपूत का किरदार निभाया, जो आतंकवादियों और उनकी घातक योजनाओं को खत्म करने के मिशन का नेतृत्व करते हैं।
अर्जुन रामपाल – पलटन
पलटन में अर्जुन रामपाल ने लेफ्टिनेंट कर्नल राय सिंह यादव की भूमिका निभाई। यह फिल्म 1967 के नाथु ला और चो ला के भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है।
निमरत कौर – द टेस्ट केस
वेब सीरीज द टेस्ट केस में निमरत कौर ने कैप्टन शिखा शर्मा का किरदार निभाया, जो स्पेशल फोर्स ट्रेनिंग करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।
इसे भी पढ़ें... AI से बनाएं यूनिक Independence Day Wishes, WhatsApp पर भेजें सेकंडों में