
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में 15 अगस्त का दिन आजादी और देशभक्ति का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है। 1947 में इसी दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता पाई थी। इस मौके पर देशभर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने की परंपरा है। हालांकि, सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर बधाई देना हमेशा संभव नहीं होता। ऐसे में सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए लोग अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं भेजते हैं।
लेकिन इस साल आप पुरानी इमेज या तैयार स्टिकर्स की जगह AI टूल्स से यूनिक, पर्सनलाइज्ड कंटेंट तैयार कर सकते हैं। सिर्फ कुछ सेकंड में आप कस्टम इमेज, GIF, और देशभक्ति से भरे संदेश बना सकते हैं।
Meta AI इस काम के लिए सबसे आसान टूल्स में से एक है, जो WhatsApp, Facebook और Instagram पर उपलब्ध है। इसके लिए ऐप में Meta AI का नीला सर्कल आइकन टैप करें और टाइप करें :
कुछ ही सेकंड में आपको रिजल्ट मिल जाएगा, जिसे आप अपने प्रॉम्प्ट बदलकर और भी बेहतर बना सकते हैं।
इसके अलावा Microsoft Copilot भी एक शानदार विकल्प है। इसे अपने PC के Copilot बटन, मोबाइल ऐप या वेबसाइट से इस्तेमाल किया जा सकता है। बस अपना Independence Day आइडिया डालें और डिजाइन तैयार पाएं।
Google Gemini भी एक फ्री टूल है। gemini.google.com पर जाएं, अपना रिक्वेस्ट डालें और AI से Independence Day थीम वाली इमेज बनवाएं। वहीं, Canva और Adobe Firefly जैसे प्लेटफॉर्म आपको प्रोफेशनल फेस्टिव डिजाइन बनाने और कस्टमाइज करने का मौका देते हैं।
तैयार इमेज, GIF या मैसेज को फोन या कंप्यूटर में सेव करें और उन्हें WhatsApp, Facebook, Instagram या किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर करें। इस तरह, आप अपने करीबियों को इस बार सबसे अलग और यादगार Independence Day शुभकामनाएं दे पाएंगे।
इसे भी पढ़ें... Independence Day 2025: आजादी की 10 अनसुनी कहानियां, जो किताबों में भी नहीं मिलेंगी, क्या आप जानते हैं?