एंटरटेनमेंट डेस्क। हर साल 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है। इस दिन जब तिरंगा आसमान में लहराता है, तो दिल में देश के लिए प्रेम और त्याग की भावना और भी गहरी हो जाती है। देशभक्ति का यह जज़्बा फिल्मों के जरिए और भी प्रभावशाली हो जाता है।
बॉलीवुड ने समय-समय पर ऐसी कई देशभक्ति फिल्में दी हैं, जो न सिर्फ मनोरंजन करती हैं बल्कि हमें आजादी की कीमत भी याद दिलाती हैं। इस Independence Day पर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन शानदार फिल्मों को देख सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक राष्ट्रीय पर्व ही नहीं, बल्कि यह हमारे इतिहास, बलिदान और देशभक्ति की भावना को सम्मान देने का दिन है। इस खास मौके पर देशभक्ति फिल्में देखना न केवल मनोरंजन है, बल्कि यह हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों से भी जोड़ती हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन Independence Day Movies जो इस मौके को और खास बना देंगी।
1. बॉर्डर (Border)
जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म देशभक्ति, दोस्ती और बलिदान की एक सच्ची मिसाल है। इसके गीत 'संदेसे आते हैं' आज भी देशवासियों की आंखें नम कर देते हैं।
2. लगान (Lagaan)
आमिर खान स्टारर यह फिल्म अंग्रेज़ी हुकूमत के ज़ुल्म और किसानों की हिम्मत की कहानी है। क्रिकेट मैच के जरिये अंग्रेजों को हराने की इस अनोखी कहानी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। यह फिल्म आजादी और एकता का संदेश देती है।
3. रंग दे बसंती (Rang De Basanti)
युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने वाली यह फिल्म आधुनिक दौर और स्वतंत्रता संग्राम के दौर को बखूबी जोड़ती है। आमिर खान, शरमन जोशी और आर. माधवन के शानदार अभिनय ने इसे एक यादगार फिल्म बना दिया।
4. चक दे! इंडिया (Chak De! India)
शाहरुख खान द्वारा निभाया गया कबीर खान का किरदार हमें सिखाता है कि जीत मेहनत, टीमवर्क और देश के लिए समर्पण से हासिल होती है। यह फिल्म खेलों में देश का नाम ऊंचा करने की प्रेरणा देती है।
5. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची कहानी पर आधारित है। 'हाउ इज़ द जोश?' का डायलॉग युवाओं में आज भी जोश भर देता है।
6. स्वदेश (Swades)
विदेश में बसे भारतीय की अपने देश वापसी और यहां बदलाव लाने की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। शाहरुख खान का यह किरदार हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का संदेश देता है।
यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर बजाएं ये हिट देशभक्ति गीत, 15 अगस्त पर जमा देंगे माहौल