एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय आयोजनों में से एक जागरण फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर शानदार सिनेमा के जश्न के लिए लौटने को तैयार है। हाल ही में इसके 13वें संस्करण की आधिकारिक घोषणा की गई है। जागरण प्रकाशन लिमिटेड की प्रमुख पहल के रूप में, जेएफएफ (JFF) इस फेस्टिवल के जरिए वैश्विक दर्शकों से गहराई से जुड़ता है।
रजनीगंधा द्वारा प्रस्तुत जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 4 सितंबर को दिल्ली से होगी और 12 शहरों में होते हुए इसका समापन मुंबई में ग्रैंड अवॉर्ड नाइट के साथ होगा। इस सीजन, जेएफएफ 8 राज्यों के 14 शहरों में अच्छे सिनेमा को लोगों तक पहुंचाएगा।
शुरुआत से ही जागरण फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य कल्चर का आदान-प्रदान करना, कहानी कहना और सिनेमाई उत्कृष्टता को लोगों तक पहुंचाना रहा है। इस बार जागरण फिल्म फेस्टिवल में गुरुदत्त की शताब्दी से लेकर, शबाना आजमी के 50 साल और कल्ट फिल्म शोले सहित कई बड़े ऐतिहासिक पलों को सेलिब्रेट किया जाएगा। भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिए श्याम बेनेगल से लेकर, मनोज कुमार, शाजी एन. करुण और प्रीतिश नंदी जैसे दिग्गजों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा निर्देशक सुभाष घई से लेकर खुशबू सुंदर, आदिल हुसैन और ए श्रीकर प्रसाद, श्रीनिवास संथानम, अनुपमा बोस और प्रेमेंद्र मजूमदार लोगों को काफी कुछ सिखाएंगे। जेएफ-एफ 2025 में इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे जैसे शबाना आजमी से लेकर, शिल्पा शेट्टी, आर बाल्की, जयदीप अहलावत, श्रुति महाजन, अमित साध, विनीत कुमार सिंह अपना सिनेमा में काम करने और संघर्ष का अनुभव फैंस के साथ शेयर करते हुए दिखाई देंगे।
जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 4 सितंबर 2025 से दिल्ली में होगी। उसके बाद, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, रांची, पटना, हिसार, लुधियाना, गोरखपुर, देहरादून में फिल्म फेस्टिवल की धूम होगी। उसके बाद 13-14-15-16 नवंबर को मुंबई में अवॉर्ड फंक्शन के साथ इसका समापन होगा।
जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 के बारे में बातचीत करते हुए स्ट्रेटेजी एंड ब्रांड डिवेलपमेंट के सीनियर वीपी बसंत राठौर ने कहा, "जागरण फिल्म फेस्टिवल इंडिया के सबसे समावेशी और दूरगामी सांस्कृतिक आंदोलनों में से एक बन गया है, जो इंडियन सिनेमा का जश्न मनाते हुए दुनियाभर के साहसिक कहानियों को अपनाता है। हर संस्करण के साथ, हम सिनेमा की उस शक्ति के बारे में विश्वास दिलाते हैं, जो बदलाव के लिए प्रेरित करता है और साथ ही संस्कृति को जोड़ता है।
2025 में फेस्टिवल इसी लिगेसी को आगे बढ़ा रहा है- जहां दुनियाभर की साहसी आवाजों, लंबे समय से चली आ रही कहानियों उभरते दृष्टिकोणों को उभार रहा है। दैनिक जागरण का उद्देश्य हमेशा जागृति और एकजुटता का रहा है, और जेएफएफ के माध्यम से, हम ऐसी कहानियों को आगे बढ़ाते हैं जो विभिन्न पीढ़ियों, भौगोलिक क्षेत्रों और विधाओं से परे हैं"।
इसे भी पढ़ें... Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर बजाएं ये हिट देशभक्ति गीत, 15 अगस्त पर जमा देंगे माहौल