बॉलीवुड डेस्क। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 ने पहले हफ्ते में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीमी होती दिख रही है। लीगल कॉमेडी-ड्रामा ने शुरुआती दिनों में दर्शकों को खूब आकर्षित किया, लेकिन छठे दिन की कमाई ने यह साफ कर दिया कि फिल्म का आगे का सफर मुश्किल हो सकता है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को फिल्म ने मात्र 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह जॉली एलएलबी 3 का कुल नेट कलेक्शन 69.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बुधवार को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.11 प्रतिशत रही। सुबह के शो में 6.56 प्रतिशत, दोपहर में 10.86 प्रतिशत, शाम को 11.54 प्रतिशत और रात के शो में 15.46 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये है। अब तक 70 करोड़ के करीब पहुंच चुकी यह फिल्म जल्द ही आधा शतक तो पार कर लेगी, लेकिन बड़े बजट की तुलना में इसकी आगे की कमाई चिंता का विषय है।
फिल्म दो वकीलों की कहानी पर आधारित है, जिनका नाम जॉली है लेकिन उपनाम अलग-अलग हैं। किसानों से जुड़ा एक अहम केस मिलने के बाद दोनों मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इसे सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है और कंगड़ा टॉकीज के बैनर तले अजीत अंधारे और आलोक जैन ने प्रोड्यूस किया है।
कुल मिलाकर जॉली एलएलबी 3 ने शुरुआत में दर्शकों को बांधा, लेकिन अब इसे बॉक्स ऑफिस पर मजबूती बनाए रखने के लिए माउथ पब्लिसिटी और वीकेंड की कमाई पर निर्भर रहना होगा।