एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्सैल और मुंहफट अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक आम आदमी के साथ बदतमीजी करती नजर आ रही हैं।
यह घटना तब हुई जब वह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर अपनी पार्टी के नेताओं से बातचीत कर रही थीं, लेकिन तभी एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शख्स अपनी जेब से फोन निकालता है और सेल्फी लेने के लिए जया बच्चन के पास आता है, वह गुस्से में उसे जोर से धक्का देती हैं और कहती हैं - 'आप ये क्या कर रहे हैं?' इसके बाद वह नाराज होकर अंदर चली जाती हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद बीजेपी नेता और मंडी से सांसद कंगना रनौत का भी पारा चढ़ गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए जया बच्चन पर जमकर भड़ास निकाली। कंगना ने लिखा - 'सबसे बिगड़ैल प्रिविलेज महिला। लोग इनके नखरे झेलते हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं।'
कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने जया बच्चन की पार्टी और उनके लुक पर भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा - 'यह टोपी इनके सिर पर मुर्गे की कलगी की तरह लग रही है और जया जी खुद लड़ाकू मुर्गे की तरह हैं। यह बहुत ही अपमानजनक है।'
यह पहला मौका नहीं है जब जया बच्चन का व्यवहार चर्चा में आया हो। इससे पहले भी वह पैपराजी और फैंस के साथ कई बार रूखा बर्ताव कर चुकी हैं, जिसके कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।