
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग के बाद शुरू हुई दोनों की डेटिंग की चर्चाएं अब शादी तक पहुंचती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों यह सवाल तेजी से वायरल हो रहा है कि क्या मृणाल और धनुष जल्द सात फेरे लेने वाले हैं।
मृणाल ठाकुर और धनुष के रिलेशनशिप की चर्चाएं तब शुरू हुई थीं, जब दोनों को सन ऑफ सरदार 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक साथ देखा गया था। उस वक्त जब मृणाल से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ किया था कि वह धनुष को एक अच्छे दोस्त की तरह जानती हैं और स्क्रीनिंग में वह अजय देवगन के निमंत्रण पर शामिल हुई थीं। इसके बाद कुछ समय तक यह मामला ठंडा पड़ गया था।
हाल ही में इन अफवाहों को तब नया मोड़ मिला, जब फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि मृणाल ठाकुर और धनुष 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी कर सकते हैं।
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई और दोनों को लेकर चर्चाओं का दौर फिर से शुरू हो गया। हालांकि, अब तक न तो धनुष और न ही मृणाल की ओर से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है।
इससे पहले न्यूज18 ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया था कि धनुष और मृणाल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन यह रिश्ता अभी शुरुआती दौर में है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों फिलहाल अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं करना चाहते और पब्लिक प्लेस पर एक साथ नजर आने से भी बचते हैं। बताया गया कि उनके करीबी दोस्त इस रिश्ते से खुश हैं, क्योंकि दोनों की सोच और वैल्यूज एक-दूसरे से मेल खाती हैं।
गौरतलब है कि धनुष ने साल 2004 में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। करीब 18 साल साथ रहने के बाद साल 2022 में दोनों के अलग होने की खबर सामने आई थी, जिसने फैंस को हैरान कर दिया था।
साल 2024 में चेन्नई फैमिली कोर्ट में उनका तलाक फाइनल हो गया। इसके बाद धनुष का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन मृणाल ठाकुर के साथ शादी की खबरों ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है।