डिजिटल डेस्क: टेलीविजन जगत में अपनी पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन हो गया। मात्र 38 साल की उम्र में उन्होंने कैंसर से जंग हारते हुए 31 अगस्त की सुबह अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर से पूरे टीवी जगत और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रिया मराठे का जन्म 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी यहीं से पूरी की और फिर अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के लोकप्रिय धारावाहिक कसम से में विद्या बाली का किरदार निभाकर दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके अलावा कॉमेडी सर्कस के पहले सीजन में भी वह दिखाई दीं और अपनी कॉमिक टाइमिंग से खूब सराही गईं।
हालांकि प्रिया को असली पहचान पॉपुलर धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली, जिसमें उन्होंने वर्षा सतीश का किरदार निभाया था। इस भूमिका से उन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इसके बाद 2012 में सोनी टीवी के धारावाहिक बड़े अच्छे लगते हैं में ज्योति मल्होत्रा का किरदार निभाया।
एक्ट्रेस का करियर कई लोकप्रिय शोज से जुड़ा रहा और उनकी अदाकारी ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी फैंस से जुड़ी रहती थीं, लेकिन पिछले एक साल से बीमारी के कारण इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं थीं।
प्रिया मराठे के असामयिक निधन से टीवी इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री को खो दिया है। फैंस और सह-कलाकार उनके जाने से बेहद दुखी हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan होस्टेड शो Bigg Boss 19 में इस कंटेस्टेंट का जलवा...बना TRP किंग, ट्रोलर्स भी बन रहे फैन