डिजिटल डेस्क: सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत धमाकेदार रही है। इस सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री (Bigg Boss Update) ली है और हर कोई अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहा है। मगर इन सबमें एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं तान्या मित्तल (Tanya Mittal)।
ग्रैंड प्रीमियर से ही तान्या अपने बयानों और हरकतों को लेकर चर्चा में रहीं। शुरुआत में उन्होंने ऐसे-ऐसे बयान दिए कि सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। कभी उन्होंने कहा कि वे बॉडीगार्ड के बिना बाहर नहीं जातीं, तो कभी खुद को संस्कारी दिखाने की कोशिश की। बिग बॉस हाउस में भी उनके बयान बाहर दिए गए बयानों से मेल नहीं खाते।
तान्या का कहना है कि वे घर पर "रानी" की तरह रहती हैं और कभी कोई घरेलू काम नहीं करतीं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें यह भी नहीं पता कि नहाने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए। हालिया एपिसोड (BB Latest Episode) में तो उन्होंने यह बयान देकर सबको चौंका दिया कि झाड़ू लगाने से उनका हाथ कट गया और उन्हें मेडिकल रूम जाना है।
तान्या की हरकतें जहां घरवालों को चिढ़ा रही हैं, वहीं दर्शकों को खूब एंटरटेन भी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं- “टीआरपी किंग तान्या।” एक यूजर ने कहा, “चार दिन में ही चार साल का एंटरटेनमेंट दे दिया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “उसकी बातें सुनकर हंसी रुकती ही नहीं।”
धीरे-धीरे तान्या के ट्रोलर्स अब उनके फैन बनते जा रहे हैं। उनकी फनी हरकतें, अलग अंदाज और अनोखी बातें बिग बॉस 19 की टीआरपी को बढ़ाने में अहम रोल निभा रही हैं।
फिलहाल तान्या मित्तल इस हफ्ते नॉमिनेशन में शामिल सात कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों का प्यार उन्हें घर में बनाए रखता है या नहीं।