एंटरटेनमेंट डेस्क। कृष्णा अभिषेक जितने अच्छे कॉमेडियन हैं उतने ही प्यारे वह भाई भी हैं। सबके चेहरों पर हंसी बिखेरने वाले कृष्णा अभिषेक इस बार रक्षाबंधन पर अपनी बहनों के साथ नहीं होंगे।
हर साल धूमधाम से राखी का त्योहार मनाने वाले कृष्णा की कलाई पर इस बार बहनों का प्यार नहीं बंध पाएगा, क्योंकि वह काम के सिलसिले में ग्रीस में हैं। उनकी प्यारी सगी बहन आरती सिंह से लेकर चचेरी और मुंहबोली बहनों तक, सभी इस साल उन्हें बहुत मिस करने वाली हैं।
रक्षाबंधन 2025 का त्योहार हर भाई-बहन के लिए खास है, लेकिन कृष्णा अभिषेक के लिए इस बार थोड़ा अधूरा रहेगा। जितने शानदार कॉमेडियन कृष्णा हैं, उतने ही प्यारे भाई भी। उनकी बहनों के साथ उनकी बॉन्डिंग हमेशा से ही चर्चा में रहती है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी और बहनों की तस्वीरें इस रिश्ते की गहराई साफ बयां करती हैं।
सिर्फ सगी बहन आरती सिंह ही नहीं, बल्कि कृष्णा की कलाई पर हर साल चार और बहनें राखी बांधती हैं। इनमें चचेरी बहन रागिनी खन्ना, मामा गोविंदा की बेटी टीना आहूजा और मुंहबोली बहन व मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह भी शामिल हैं। हर साल सभी बहनें मिलकर इस त्योहार को खास बनाती हैं।
इस साल कृष्णा अभिषेक अपनी फिल्मों और शो की शूटिंग के चलते ग्रीस में हैं। काम के कारण वह रक्षाबंधन पर भारत नहीं आ पाएंगे, और इसी वजह से उनकी कलाई पर इस बार राखी नहीं बंधेगी। खुद कृष्णा ने हंसते हुए कहा कि 'चारों बहनें लुटेरी हैं, लेकिन इस बार उन्हें मौका नहीं मिलेगा।'
कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया कि आरती उनके लिए सिर्फ बहन नहीं, बल्कि मां की तरह हैं, जो हमेशा उनका ख्याल रखती हैं। मुश्किल वक्त में भी उन्होंने हमेशा भाई का साथ दिया।
भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक का रिश्ता भी बेहद खास है। साथ में काम करते-करते उनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि अब वह एक-दूसरे के परिवार जैसे हो गए हैं। कृष्णा ने बताया कि कई बार मुश्किल हालात में भारती ने उन्हें भाई की तरह संभाला।