Saiyaara से नेशनल क्रश बनीं अनीत पड्डा ने एयरपोर्ट पर पोज देने से किया इनकार, बोलीं- 'मुझे शर्म आ रही है'
मुंबई एयरपोर्ट पर अनीत पड्डा को स्पॉट किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सिंगापुर जा रही थीं। नीली शर्ट, काली कैप और फेस मास्क पहने अनीत को देखते ही पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगे। यहीं का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Publish Date: Sun, 27 Jul 2025 01:32:24 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Jul 2025 01:40:43 PM (IST)
अनीत पड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।HighLights
- सैयारा फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
- फिल्म में लीड़ रोल निभा रही अनीत पड्डा नेशनल क्रश बन चुकी हैं।
- अनीत पड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क। हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इस फिल्म से डेब्यू करने वाली अनीत पड्डा (Aneet Padda) रातों-रात स्टार बन गई हैं। मूवी में उन्होंने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 217.25 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है और यह लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है।
फिल्म की सफलता के बाद सोशल मीडिया पर अनीत की खूब तारीफ हो रही है। फैंस ने उन्हें ‘नेशनल क्रश’ तक कह दिया है। वहीं उनके को-स्टार अहान पांडे को लोग नया ‘चॉकलेटी बॉय’ बता रहे हैं।
सिंगापुर में होगा सक्सेस सेलिब्रेशन
पैपराजी स्नेहजला के अनुसार, ‘सैयारा’ की पूरी टीम फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर रवाना हो रही है। यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
एयरपोर्ट पर शर्माईं अनीत पड्डा, पोज देने से किया इनकार
रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर अनीत पड्डा को स्पॉट किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सिंगापुर जा रही थीं। नीली शर्ट, काली कैप और फेस मास्क पहने अनीत को देखते ही पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगे। फोटोग्राफर्स ने उनसे मास्क हटाकर पोज देने की रिक्वेस्ट की। एक्ट्रेस ने कुछ सेकंड के लिए मास्क उतारा और हल्का-सा पोज दिया, लेकिन फिर जल्दी से मास्क पहन लिया और कहा, “मुझे शर्म आ रही है।" इसके बाद भी पैप्स ने उनसे बार-बार पोज करने को कहा, लेकिन उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया।
ओटीटी रिलीज कब होगी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ डिजिटल रिलीज के लिए डील साइन कर ली है। हालांकि, थिएटर्स में शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए फिल्म की ओटीटी रिलीज को फिलहाल रोक दिया गया है। अब ‘सैयारा’ कथित तौर पर अक्टूबर 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।