डिजिटल डेस्क: टीवी का सबसे बड़ा और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss New Season) आखिरकार शुरू हो चुका है। सलमान खान (Salman Khan) ने अपने अंदाज में प्रीमियर नाइट को यादगार बना दिया। लेकिन इस बार शो में ट्विस्ट कुछ ज्यादा ही बड़ा है। शो के पहले ही दिन सलमान खान ने एक विनर का एलान कर दिया, जिसने फैंस को चौंका दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर बिग बॉस 19 के प्रीमियर एपिसोड में कौन विनर बना और क्या है इस ट्विस्ट की सच्चाई और देखते हैं कंफर्म कंटेस्टेंट्स की (BB19 Contentants list) लिस्ट-
दरअसल, बिग बॉस 19 के घर में एंट्री के लिए मेकर्स ने दो कंटेस्टेंट्स को ऑडियंस वोटिंग पर रखा। इनमें यूट्यूबर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) और एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह (Shehbaz Badesha) का नाम शामिल था। दर्शकों की वोटिंग के आधार पर तय किया गया कि इनमें से कौन बिग बॉस 19 के घर में दाखिल होगा।
प्रीमियर नाइट पर सलमान खान ने एलान किया कि शहबाज बादशाह को हराकर मृदुल तिवारी ने यह वोटिंग जीत ली है और वह बिग बॉस 19 के पहले विनर बन गए हैं। हालांकि यह असली ट्रॉफी का विनर नहीं है, बल्कि मृदुल को घर में एंट्री का मौका मिला है।
फैंस के लिए यह एक अनोखा सरप्राइज रहा क्योंकि आमतौर पर शो का विनर आखिर में तय होता है। लेकिन इस बार शो की शुरुआत में ही पहला विनर घोषित कर दिया गया। बिग बॉस 19 को लेकर एक और खास अपडेट यह है कि इस बार शो सिर्फ 3 महीनों तक नहीं चलेगा। बल्कि मेकर्स ने इसे पूरे 5 महीने तक चलाने का फैसला किया है। यानी दर्शकों को कंट्रोवर्सी, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डबल डोज लंबे वक्त तक मिलने वाला है।
बिग बॉस सीजन 19 में इस बार सेलेब्स से लेकर इन्फ्लुएंसर की भरमार देखने को मिलेगी। गौर किया जाए शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट की तरफ तो उसमें इन हस्तियों के नाम शामिल हैं-
यह भी पढ़ें- सूरज बड़जात्या को मिला नया ‘प्रेम’, Salman Khan की जगह ये एक्टर निभाएगा पॉपुलर किरदार