एंटरटेनमेंट डेस्क। सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को बेहतरीन रिव्यूज मिले हैं। इसे कॉमेडी और इमोशन्स का बेहतरीन मिक्सचर बताया जा रहा है। आमिर खान की इस फिल्म को देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे लोग भी इसे एक बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं। ऐसे में आमिर खान के फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन कर रही है, तो चलिए बताते हैं।
Sacnik के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 11.50 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला है। इसने तमिल और तेलुगू में 0.05 करोड़ और 0.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि 2017 में आई 'तारे जमीन पर' ने 2.62 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जिस हिसाब से इस बार की फिल्म ज्यादा प्रभावशाली साबित हुई है।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: ब्लॉकबस्टर या फुस्स...क्या इस फिल्म से चमकेंगे आमिर खान के सितारे? जानें फिल्म का रिव्यू
इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े भी शेयर कर दिए हैं। इस फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन दुनियाभर में सिर्फ 13.8 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। ये आंकड़े इसलिए भी हैरान करने वाले हैं, क्योंकि आमिर खान की इंडिया की तरह ही विदेशों में एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। इसका एक उदारण दंगल है, जिसने विदेशों में 2000 करोड़ कमाए थे।
वैसे तो शुक्रवार की रिलीज के साथ ही आमिर खान की फिल्म ने एक नहीं, बल्कि 15 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, लेकिन मोटी कमाई करने वाली जिस फिल्म को 'सितारे जमीन पर' ने पीछे छोड़ा है, वह अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' है, जिसने पहले दिन पर टोटल 7.75 करोड़ तक की कमाई की थी। सितारे जमीन पर ने इससे 4 करोड़ ज्यादा का कलेक्शन किया है।