
एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की 2026 की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ शुक्रवार को पैन इंडिया रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली थी।
फिल्म के सिनेमाघरों में आते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं, जहां कुछ लोग इसके क्लाइमेक्स और विजुअल्स की तारीफ कर रहे हैं, तो कई दर्शकों ने इसे निराशाजनक बताया है।
फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, संजय दत्त और बमन ईरानी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर और पोस्टर को लेकर पहले ही अच्छा बज बना था, लेकिन अब रिलीज के बाद फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं।
.jpg)
‘द राजा साब’ में प्रभास ने राजू का किरदार निभाया है, जो अपनी दादी गंगम्मा के बेहद करीब है और जिसका संबंध एक रॉयल फैमिली से जुड़ा हुआ है। यह प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'पहला हाफ नॉर्मल है, लेकिन सेकंड हाफ काफी शानदार है। क्लाइमेक्स बहुत अच्छा है।'
.jpg)
एक अन्य यूजर ने कहा, 'राजा साब का क्लाइमेक्स बेहद दमदार है। आखिरी 40 मिनट के विजुअल्स और भव्यता भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखी गई। अस्पताल वाला सीन शानदार तरीके से पेश किया गया है।' कई दर्शकों को नहीं आई पसंद फिल्म वहीं, कई दर्शकों ने फिल्म को लेकर नाराजगी भी जताई है।

एक यूजर ने लिखा, 'राजामौली के बिना प्रभास ऐसे लगते हैं जैसे फोन बिना बैटरी के। राजा साब में ओवरएक्टिंग सिनेमा के लिए क्राइम है। दूसरे दर्शक ने कहा, 'क्लाइमेक्स से पहले तक फिल्म ठीक लग रही थी, लेकिन तीन हीरोइनों की कोई जरूरत नहीं थी। इंटरवल के बाद सीरियस मोड़ पर अचानक गाना डाल दिया गया।'

एक अन्य यूजर ने फिल्म को 1.5 स्टार देते हुए लिखा, 'फिल्म में कोई ठोस कहानी नहीं है। टॉर्चर और बोरिंग है। हिंदी में यह ओपनिंग डे पर 3 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाएगी।'
.jpg)

मिक्स रिव्यू के बीच ‘द राजा साब’ ने एडवांस बुकिंग में अच्छी शुरुआत की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन पैन इंडिया बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है और क्या यह अन्य रिलीज फिल्मों को पछाड़ पाएगी या नहीं। इसका जवाब शाम तक सामने आ जाएगा।