
एंटरटेनमेंट डेस्क। 'KGF' फेम सुपरस्टार यश ने आज अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर अपने करोड़ों प्रशंसकों को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय के इंतजार के बाद, एक्टर की मच अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक - ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ (Toxic: A Fairy Tale for Grown-ups) का धांसू टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर 'रॉकी भाई' के नए 'भौकाली' अवतार ने तहलका मचा दिया है।
2 मिनट 51 सेकंड के इस लंबे टीजर की शुरुआत एक श्मशान घाट (Cremation Ground) के दृश्य से होती है, जहां मातम का माहौल है। लेकिन जल्द ही यह सस्पेंस और अफरा-तफरी में बदल जाता है।
टीजर (Toxic Teaser) में यश के किरदार का नाम ‘राया’ रिवील किया गया है, जिसे फिल्म में ‘मॉन्स्टर माइंड’ के रूप में पेश किया गया है। टीजर की सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर यश के किरदार को बेहद शक्तिशाली और रहस्यमयी बना रहे हैं।
यश एक बार फिर अपने सिग्नेचर स्टाइल और जबरदस्त स्वैग के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। रिलीज (Toxic Movie Release) के कुछ ही मिनटों के भीतर टीजर पर लाखों व्यूज आ गए और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियों की झलक भी दिखाई थी, जिससे फिल्म को लेकर हाइप और बढ़ गई है।
अपने जन्मदिन पर टीजर रिलीज करने के साथ ही यश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट भी साझा किया। उन्होंने लिखा कि वे अपने फैंस से मिलने के लिए बेहद उत्सुक थे और उनके प्यार के लिए आभारी हैं। यश ने बताया कि फिल्म के काम में व्यस्त होने के कारण वे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल पाए, लेकिन उन्होंने जल्द ही अपने प्रशंसकों से मिलने का वादा किया है।
'केजीएफ' और 'केजीएफ 2' की ऐतिहासिक सफलता के बाद यश ग्लोबल आइकन बन चुके हैं। फिल्म 'टॉक्सिक' के साथ वे एक अलग जॉनर की कहानी लेकर आ रहे हैं।
टीजर देखने के बाद फैंस का मानना है कि यश एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं। फिल्म के टीजर ने यह साफ कर दिया है कि यह केवल एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक गहरी और डार्क 'फेयरीटेल' होने वाली है।