एंटरटेनमेंट डेस्क। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'War 2' ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। फिल्म ने पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा की धमाकेदार ओपनिंग ली थी और उसके बाद से लगातार अच्छी कमाई कर रही है।
हालांकि, रजनीकांत की कूली से यह फिल्म अभी पीछे चल रही है, लेकिन इसके बावजूद वॉर 2 कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। इस स्पाई थ्रिलर ने अब अक्षय कुमार की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
सैकनलिक.कॉम के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, वॉर 2 ने सातवें दिन (बुधवार) 3.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मंगलवार को फिल्म ने लगभग 9 करोड़ की कमाई की थी। हिंदी के साथ-साथ फिल्म का तेलुगु वर्जन भी अच्छा बिजनेस कर रहा है।
साल 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 का लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 194.60 करोड़ रुपये था। वहीं, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने सिर्फ 7 दिनों में 197.41 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- '1 हाथ से खुजली कर लेता हूं, बस...' बेटे आर्यन खान के डेब्यू पर Shah Rukh Khan ने अपनी चोट पर की खुलकर बात
7 दिन के अंदर ही वॉर 2 ने न सिर्फ हाउसफुल 4 बल्कि रेड 2 और केसरी 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है। हालांकि, अपने बजट को रिकवर करने के लिए इसे अभी करीब 200 करोड़ रुपये की और कमाई करनी होगी।