‘पापा कर्ज में हैं…’ बच्ची ने Akshay Kumar से मांगी मदद, पैर छुए, फिर खिलाड़ी कुमार ने दिया ये रिएक्शन
गुरुवार 15 जनवरी 2026 को मुंबई में BMC चुनाव के लिए मतदान हो रहा था। अक्षय कुमार भी अपने घर से निकलकर वोट डालने पहुंचे। जब अक्षय कुमार वापस लौट रहे थे ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 15 Jan 2026 02:05:06 PM (IST)Updated Date: Thu, 15 Jan 2026 02:05:06 PM (IST)
बच्ची ने अक्षय कुमार से मांगी मदद।HighLights
- बच्ची ने Akshay Kumar से मांगी मदद।
- फिर खिलाड़ी कुमार ने दिया ये रिएक्शन।
- सोशल मीडिया पर आए खूब रिएक्शन।
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड सितारे अक्सर अपने फैंस के लिए सिर्फ पसंदीदा चेहरे नहीं होते, बल्कि कई बार लोगों की आखिरी उम्मीद भी बन जाते हैं। ऐसा ही एक भावुक मामला हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया।
दरअसल, गुरुवार 15 जनवरी 2026 को मुंबई में BMC चुनाव के लिए मतदान हो रहा था। अक्षय कुमार भी अपने घर से निकलकर वोट डालने पहुंचे। वोटिंग बूथ पर उन्होंने पैपराजी से बातचीत करते हुए लोगों से लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।
मदद की गुहार लेकर पहुंची बच्ची
वोट डालने के बाद जब अक्षय कुमार वापस लौट रहे थे, तभी एक छोटी बच्ची उनके पास पहुंची और भावुक होकर मदद की गुहार लगाने लगी। वायरल वीडियो में बच्ची यह कहते हुए नजर आती है कि उसके पिता भारी कर्ज में हैं और परिवार बेहद मुश्किल हालात से गुजर रहा है।
अक्षय कुमार का संवेदनशील जवाब
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षा कारणों से बॉडीगार्ड बच्ची को आगे बढ़ने से रोकते हैं, लेकिन अक्षय कुमार पूरे ध्यान से उसकी बात सुनते हैं। अभिनेता बच्ची से अपने बॉडीगार्ड से बात करने को कहते हैं और गार्ड को उसकी पूरी जानकारी लेने के निर्देश देते हैं।
इतना ही नहीं, बच्ची जब उनके पैर छूती है, तो अक्षय कुमार उसे संभालते हुए जाते-जाते भी बॉडीगार्ड से उसकी मदद सुनिश्चित करने को कहते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर मिली तारीफ
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार का दिल बहुत बड़ा है।' वहीं, दूसरे ने कहा, 'यही असली हीरोगीरी है, जब कोई जरूरतमंद की मदद करे।' कई यूजर्स ने अभिनेता की दरियादिली और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना भी की।
अक्षय कुमार इससे पहले भी कई बार जरूरतमंदों की मदद करते नजर आए हैं और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि पर्दे के हीरो के साथ-साथ वह असल जिंदगी में भी लोगों के लिए हीरो हैं।