Bigg Boss 18: कोई करोड़ों नहीं अरबों दें शो में नहीं जाऊंगा, कभी बिग बॉस को लेकर अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े थे बोल
Bigg Boss 18: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके वीडियोज ट्रेंड होते हैं। आजकल रियलिटी शो और पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचते ह ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 10 Oct 2024 05:47:51 PM (IST)Updated Date: Thu, 10 Oct 2024 05:52:37 PM (IST)
अनिरुद्धाचार्य जी ने बिग बॉस 18 के सेट पर सलमान खान को भगवत गीता भेंट की।एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Aniruddhacharya Ji in Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का आगाज हो गया है। शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने घर के अंदर प्रवेश कर लिया है। बिग बॉस के ग्रांड प्रीमियर में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने बतौर गेस्ट घर में प्रवेश किया था। उन्होंने सलमान खान सहित कंटेस्टेंट्स को अपना आशीर्वाद दिया था।
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को किया जा रहा ट्रोल
इस बीच अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने बिग बॉस 18 में आने के बाद लोगों से माफी मांगी है। दरअसल, विवादित शो में आने के बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। बता दें अनिरुद्धाचार्य जी बिग बॉस शो की पहले खूब बुराई कर चुके हैं। उनका बयान एक बार फिर वायरल हो रहा है।
कभी की थी बिग बॉस की बुराई
दरअसल, एक पॉडकास्ट में उनके बिग बॉस में जाने को लेकर सवाल पूछा था। तब उन्होंने कहा था कि हम मनुष्य से देवता बनने की तरफ बढ़ते हैं। डॉग थोड़े बनते हैं। वहां तो लड़ने-झगड़ने वाले और भौंकने वाले कुत्ते हैं। हम वहां जाकर क्या करेंगे। हमें कोई अरबों रुपये भी दे तो नहीं जाएंगे। हम कोई बॉलीवुड की तरह नहीं है जो करोड़ो रुपये में गुटखे का प्रचार करने लग जाएं। यदि मैं चरित्रहीनों के बीच बैठ गया लोग क्या कहेंगे।
अब वीडियो जारी कर मांगी माफी
बिग बॉस 18 में जाने के बाद अनिरुद्धाचार्य जी काफी ट्रोल हुए तो उन्होंने माफी मांगी है। उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर कहा कि यदि कोई आशीर्वाद के लिए बुला रहा है तो क्या नहीं जाना चाहिए। मैंने वहां जाकर भगवत गीता प्रचार किया है। अगर मेरे बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो मैं माफी मांगता हूं।