Khesari Lal Yadav in Bigg Boss 13: घर में एंट्री करते दिखे खेसारी लाल, सामने आया VIDEO
Khesari Lal in Bigg Boss 13: भोजपुर स्टार्स रवि किशन, संभावना सेठ, मनोज तिवारी, मोनालिसा और निरूहा बिग बॉस में नजर आ चुके हैं। ...और पढ़ें
By Sonal SharmaEdited By: Sonal Sharma
Publish Date: Sat, 26 Oct 2019 04:36:15 PM (IST)Updated Date: Tue, 29 Oct 2019 06:12:31 PM (IST)

Khesari Lal in Bigg Boss 13: सलमान खान यहां वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को फटकार लगा रहे हैं, वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में भोजपुर गायक खेसारी लाल यादव का घर में एंट्री करते एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो खेसारी लाल के फैन्स क्लब के बीच खूब शेयर हो रहा है। इस वीडियो में वह वैनिटी वैन से उतरकर आंख पर पट्टी बांधे बिग बॉस के घर में जा रहे हैं। बता दें कि सलमान खान ने घोषणा कर दी थी कि बिग बॉस के पहले महीने के फिनाले में नए कंटेस्टेट्स वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आएंगे। तब से कई नाम सामने आ रहे हैं कि आखिर कौन घर में प्रवेश करेंगे। इनमें से एक नाम खेसारी लाल यादव का है। बिग बॉस के कई सीजन बीत चुके हैं और इनमें एक न एक भोजपुरी इंडस्ट्री से होता है लेकिन इस बार अभी तक ऐसा नहीं हुआ। यूपी, बिहार और झारखंड में खेसारी लाल यादव की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इस एक्टर के गाने यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड करते हैं।
खेसारी लाल यादव के नाम को लेकर काफी समय से चर्चा है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। चर्चा थी कि खेसारी पहले ही दिन से शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार थे, लेकिन अपनी पहले के वर्क कमिटमेंट्स के कारण, वह बिग बॉस 13 के घर में प्रवेश नहीं कर सके थे। इससे पहले भोजपुर स्टार्स रवि किशन, संभावना सेठ, मनोज तिवारी, मोनालिसा और निरूहा बिग बॉस में नजर आ चुके हैं।
खेसारी लाल के अलावा दो ओर नामों की चर्चा है। कहा जा रहा है कि उनके साथ तहसीन पूनावाला और प्रसिद्ध यू ट्यूबर हिन्दुस्तानी भाऊ शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे।