Bigg Boss 13 Finale Winner : Sidharth Shukla बिग बॉस 13 के विनर चुने गए हैं। उन्होंने बिग बॉस के फाइनल में असीम रियाज को हराया। Sidharth Shukla को 50 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली। फाइनल में पहुंचने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स रहे - सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह रहे। शहनाज गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह एक-एक कर बाहर हो गए हैं। वहीं शनिवार को बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में सबसे पहले Paras Chhabra 10 लाख रुपए लेकर बाहर हो गए। हालांकि बाद में सलमान खान ने बताया कि सूटकेस खाली है।
Bigg Boss Winner LIVE
सलमान खान ने किया ऐलान, सिद्धार्थ शुक्ला हैं बिग बॉस 13 के विजेता।
(सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के डांस की झलक)
शहनाज गिल बाहर, अब बचे असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला
सलमान खान ने भारी मन से ऐलान किया कि शहनाज गिल बाहर होने जा रही है। अब शोर में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला बचे हैं। इसके बाद सलमान ने वोटिंग लाइन खुलने का ऐलान किया। थोड़ी देर में विजेता का ऐलान किया जाएगा।
रोहित शेट्टी ने रश्मि देसाई को किया बाहर
रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी का प्रमोशन करते हुए चूहों से जुड़ा एक टास्क करवाया, जिसके बाद रश्मि देसाई बाहर हो गई। अब शो में Sidharth Shukla, Asim Riaz और Shehnaaz Gill बचे हैं।
एक और सदस्य बाहर होगा, घर में आए रोहित शेट्टी
खतरों के खिलाड़ी शो के होस्ट रोहित शेट्टी को बिग बॉस के घर में एंट्री मिली है। अब वे यहां से एक सदस्य को लेकर बाहर आएंगे।
पारस छाबड़ा को लगा झटका, सूटकेस में नहीं निकले 10 लाख
सलमान खान ने यह कह कर पारस छाबड़ा को झटका दिया कि उन्हें जो सूटकेस दिया गया था, वो खाली थी। सलमान ने कहा, जिस तरह से हारने वाले बाकी प्रतिभागियों को कुछ नहीं मिलेगा, उसी तरह पारस छाबड़ा को भी कुछ नहीं मिलेगा।
आरती सिंह बाहर, अब बचे Sidharth Shukla, Asim Riaz, Rashami Desai, Shehnaaz Gill
गोविंदा की भांजी आरती सिंह बाहर हो गई हैं। बिग बॉस ने उनकी मां के घर में भेजा और वो अपनी बेटी को लेकर बाहर आ गईं। अब घर में Sidharth Shukla, Asim Riaz, Rashami Desai, Shehnaaz Gill बचे हैं।
भज्जी बोले - यह वर्ल्ड कप का फाइनल है
बिग बॉस के फाइनल में हरभजन सिंह और मोहम्द कैफ की एंट्री हुई। भज्जी बोले - सलमान भाई, आपका यह शो किसी वर्ल्ड कप के फाइनल से कम नहीं है। अनअकेदमी रोड सेप्टी वर्ल्ड सीरीज के बारे में बताया। सलमान ने दोनों क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट भी खेला। हरभजन सिंह ने कहा कि वे पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को जीतते देखना चाहते थें। कैफ ने भी शहनाज का नाम लिया। हरफजन सिंह ने बिग बॉस के घर में जाकर सभी से मुलाकात की। हरभजन सिंह ने भांगड़ा भी किया।
रनर अप्स को Free Abu Dhabi Trip
सलमान खान ने बताया कि पांच में से एक प्रतिभागी जीतेगा। शेष चार को अपने एक पार्टनर के साथ आबुधाबी टूअर पर भेजा जाएगा।
थोड़ी देर में एक और सदस्य बाहर होगा। इससे पहले सुनील ग्रोवर ने अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करके सबको खूब हंसाया।
पारस छाबड़ा 10 लाख रुपए लेकर बाहर
पारस छाबड़ा 10 लाख रुपए लेकर बाहर हो गए हैं। अब शो में सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह बचे हैं।
यह भी पढ़ें: Paras Chhabra ने 10 लाख रुपए लेकर छोड़ा गेम, Salman Khan बोले- सही किया
सलमान खान ने कहा, यहां तक पहुंचना भी विजेता होने से कम नहीं है। थोड़ी देर में होगा फैसला 6 में से कौन सा प्रतिभागी बाहर होगा।
सुनील ग्रोवर ने सबको खूब हंसाया
सुनील ग्रोवर ने शाहरुख खान, मनमोहन सिंह, सलमान खान, डोनाल्ड ट्रम्प और अजय देवगन की मिमिक्री करके सबके हंसाया।
शहनाज गिल ने अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी से सबको हंसाया
शहनाज से पूछा गया कि सिद्धार्थ, बिग बॉस की ट्रॉफी, नकद पुरस्कार या दूल्हे....इनमें से किसको चुनेंगी तो शहनाज ने बिग बॉस की ट्रॉफी चुनी। शहनाज ने एक बार फिर अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी के साथ सबको हंसाया।
मां से डेढ़ साल बाद मिली रश्मि देसाई
हर कोई अपने माता-पिता को देखकर उत्साहित है। रश्मि देसाई अपनी मां को देखकर टूट जाती है। वह कहती है कि वह डेढ़ साल के अंतराल के बाद अपनी मां से मिली है। असीम की मां रश्मि को रोते देखकर रोती है।
सलमान ने पूछा, भरोसा हो रहा है क्या
सलमान ने पूछा, आप लोगों को भरोसा नहीं हो रहा होगा कि आप यहां तक पहुंच गए हैं। सलमान ने यह भी पूछा कि प्रतिभागियों में से कुछ की बॉन्डिंग ऐसी हो गई है कि वे दूसरे की जीत की प्रार्थना कर रहे होंगे। शहनाज गिल ने कहा कि यदि वे विजयी नहीं होती हैं तो चाहेंगे कि सिद्धार्थ जीते।
परिवार के वीडियो देख भावुक हुए प्रतिभागी
सभी प्रतिभागियों के पेरेंट्स वहां मौजूद। मां को देखकर फिर रोने लगे रश्मि देसाई। इस दौरान सलमान का मजाकिया अंदाज नजर आया। रश्मि की मांं से मजाकिया अंदाज में बोले सलमान, क्या रोतली बेटी पैदा की है? एक-एक कर सभी प्रतिभागियों के परिवार वालों के वीडियो दिखाए जा रहे हैं। सिद्धार्थ शुल्का की मां ने बताया कैसे बचपन से लोग उन्हें मॉडल बोलते थे। अपनी मां का वीडियो देख रोने लगीं रश्मि देसाई। रश्मि की मां ने बताया कि बेटी को रोता देख वे किस तरह दुखी होती थीं।
- बिग बॉस ने Sidharth Shukla, Asim Riaz, Arti Singh, Rashami Desai, Paras Chhabra और Shehnaaz Gill को यहां तक का सफर तय करने के लिए बधाई दी।
- चुटीले अंदाज ने सलमान खान ने शुरू किया Bigg Boss 13 के अंतिम पड़ाव का सफर। जो चले गए उनकी यादें ताज़ा कर रहे सलमान। तनसीम का एक पुराना एपीसोड दिखाया सलमान ने।
- शुरू हुआ फाइनल। सलमान खान ने ली एंट्री। सलमान खान ने बताया कि यह बहुत थकाऊं सीजन रहा। यदि यहां उनके जगह कोई और होता तो उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ जाती। उन्होंने इसे बोरिंग सीजन भी बताया। सलमान ने 'ले ले मजा ले' और 'स्लो मोशन' गानों पर डांस किया।
- बिग बॉस के अब तक के विनर्स - बिग बॉस-1: राहुल रॉय, बिग बॉस-2: आशुतोष कौशिक, बिग बॉस-3: बिंदू दारा सिंह, बिग बॉस-4: श्वेता तिवारी, बिग बॉस-5: जूही परमार, बिग बॉस-6: उर्वशी ढोलकिया, बिग बॉस-7: गौहर खान, बिग बॉस-8: गौतम गुलाटी, बिग बॉस-9: प्रिंस नरूला, बिग बॉस-10: मनवीर गुर्जर, बिग बॉस-11: शिल्पा शिंदे, बिग बॉस-12: दीपिका कक्कड़।
(कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल)
- बिग बॉस के फाइनल में सलमान खान का डांस भी होगा। सल्लू मियां अपने एक हिट नंबर पर डांस करेंगे।
बिग बॉस हाउस लेडीज का जश्न शुरू।
- बिग बॉस 13 का फाइनल थोड़ी देर में शुरू होगा। पहले पांचों पार्टिसिपेंट्स के डांस परफॉरमेंस होंगे। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल पंजाबी अवरात में नजर आएंगे। इसके बाद किया जाएगा विजेता का ऐलान। विजेता को 50 लाख रुपए का इनाम और ट्रॉफी मिलेगी।
कैसे और कहां देखें Bigg Boss 13 finale Live:
बिग बॉस 13 के लिए आज फाइनल का दिन है। चार महीने पहले जो कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में गए थे, एक-एक कर बाहर होते गए। आज फिनाले में सिर्फ 5 प्रतियोगी बचे हैं। Salman Khan के इस चर्चित शो का फाइनल शनिवार रात 9 बजे शुरू होगा। Colors TV पर फाइनल शो देखा जा सकता है। Colors TV के यूट्यूब चैनल पर भी Live Streaming उपलब्ध रहेगी। शो की शुरुआत में कंटेस्टेंट के स्पेशल डांस होंगे। सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने परफॉर्मेंस की तैयारी में जुटे हैं।
इन 5 प्रतियोगियों के बीच है कड़ा मुकाबला
बिग बॉस सीजन 13 में अंतिम मुकाबला सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, आरती सिंह और शहनाज गिल के बीच है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन ट्रॉफी जीतने का हकदार होगा। बिग बॉस 13 शुरू में 105 दिन के लिए प्लान किया गया था लेकिन यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन साबित हुआ है और बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों को 140 दिन रहना पड़ा है। अंतिम एपिसोड के इस आयोजन के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल डांस परफॉर्म भी करेंगे। Bigg Boss 13 फिनाले सलमान खान होस्ट करेंगे और यह आज रात 9 बजे कलर्स टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होगा।
पहली बार फिनाले में थे 6 फाइनलिस्ट
Bigg Boss 13 का यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन रहा। यह भी पहली बार हुआ कि 5 के बजाए 6 फाइनलिस्ट रखे गए। हालांकि पारस छाबड़ा आखिरी वक्त में फिनाले से बाहर हो गए हैं। Sidharth Shukla, Asim Riaz, Rashami Desai में किसी के एक के हाथ अब बिग बॉस सीजन 13 की ट्रॉफी होगी। शाहनाज गिल और आरती सिंह भी आखिरी समय पर पूरा दम लगा रहे हैं। लोगों ने देखा है कि बिग बॉस 13 की शुरुआत में Sidharth Shukla और Asim Riaz की अच्छी दोस्ती थी, लेकिन अब वे एक दूसरे के पक्के दुश्मन बन चुके हैं। दोनों के बीच शो के दौरान हुए पंगे काफी चर्चा में रहे।
सिद्धार्थ, रश्मि, शहनाज का ऐसा रहा सफर
बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों को वक्त वक्त पर टास्क दिए गए। इन्हें करने में सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा आगे रहे। यही नहीं, जब भी टीम बनती थी, तो वे सबको साथ लेकर चलते थे। रणनीति बनाते थे। महिलाओं को सम्मान दिया। शो के दौरान कई बार सिद्धार्थ शुक्ला गु्स्से में भी नजर आए लेकिन उन्होंने आपा खोया जरूर पर दर्शकों का मनोरंजन भी खूब किया।
Shehnaaz Gill के बारे में कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में 20 हफ्तों के अपने सफर में इन एक्ट्रेस ने खुद को साबित किया है। उनका हर अदा दर्शकों को रास आई है। उन्हें एंटरटेनर ऑफ द हाउस यानी सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाली करार दिया गया है।
रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल पहले साल 2002 में की थी। जिस फिल्म में उन्होंने काम किया था उसमें उनका रोल छोटा होने की वजह से उसका कभी जिक्र नहीं हुआ। साल 2002 की फिल्म कन्यादान को मुनिन बरुआ ने डायरेक्ट किया था। रश्मि को पूर्व में दिव्या देसाई के नाम से जाना जाता था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और फिर कई फिल्मों में नजर आईं।