Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बना दिया रिकॉर्ड, किसी भारतीय कॉमेडी शो ने नहीं पूरे किए हैं 2900 एपिसोड्स
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : कुछ हफ्तों बाद ही यह शो एक और कीर्तिमान बनाएगा, ये होगा 3000 एपिसोड्स का। ...और पढ़ें
By Sudeep mishraEdited By: Sudeep mishra
Publish Date: Tue, 07 Jan 2020 12:17:15 PM (IST)Updated Date: Wed, 08 Jan 2020 10:55:29 AM (IST)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' करीब 12 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो ने 7 जनवरी को 2900 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। बता दें कि कि किसी फ़िक्शन हास्य शो ने भारतीय टीवी पर इतने एपिसोड पूरे नहीं किए हैं। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की इमेज काफी साफ़ सुथरी है। इस शो में समाज के हित से जुड़ी कहानियां को कॉमेडी रूप में पेश किया जाता है। इस शो को बच्चे भी देखते हैं, बुज़ुर्ग भी पसंद करते हैं।
नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के इस शो के खाते में कई उपलब्धियां भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस शो को स्वच्छता अभियान मुहीम से जोड़कर इसे एक अलग स्तर पर ले गए। पानी बचाओ, सफाई अभियान, महिला सशक्तिकरण, लड़की बचाओ और लड़की पढ़ाओ, शिक्षा अभियान जैसे कई मुद्दों को इस शो में दिखाया गया है।
शो प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का कहना है "हमें बेहद ख़ुशी हो रही है कि हमारा शो 2900 एपिसोड पूरे कर रहा है। खास बात यह है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शक्ति इसकी विशाल संकल्पना और नई कहानियां हैं। यह कामयाबी बहुत अच्छा एहसास है क्योंकि कड़ी मेहनत, ध्यान और समर्पण कभी बेकार नहीं जाते। यह उपलब्धि हमारे दर्शकों के प्यार और पूरी टीम की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं थी।"
2900 एपिसोड की उपलब्धि पर जेठालाल यानि दिलीप जोशी बोले ''2900 हैप्पीकोड्स! सेट पर खूब उत्साह है और इस शो से जुड़े सभी लोगों को लगता है कि इतने साल बाद भी नयापन बना हुआ है, जो बड़ी बात है।''
बता दें कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की गोकुलधाम सोसायटी को 'मिनी इंडिया' भी कहा जाता है क्योंकि यहां पूरे देश की तमाम संस्कृति से जुड़े लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं।
शो में 'मिस्टर भिड़े' का रोल करने वाले मंदार चांदवडकर का कहना है "2900 एपिसोड की लंबी यात्रा में मुझे गोकुलधाम सोसायटी के परिवार वालों के रूप में एक परिवार मिला है।''