TMKOC की टीम ने मनाया गणतंत्र दिवस, गोकुलधाम सोसाइटी में दिखा उत्साह
tarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का पात्र निभाने वाली पलक सिंधवानी का कहना है कि, मैं सभी दर्शकों को गणतंत्र दिवस कि शु ...और पढ़ें
By Sandeep ChoureyEdited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 26 Jan 2021 12:24:09 PM (IST)Updated Date: Tue, 26 Jan 2021 12:25:17 PM (IST)

tarak mehta ka ulta chashma असित कुमार मोदी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता कहते हैं, "मैं सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। इस वर्ष हम इस अवसर को थोड़े शांति से मना सकते हैं, लेकिन मन से, हमारी भावना बुलंद होगी क्योंकि इस दिन का हमारे देश के सभी लोगों के लिए बहुत महत्व है। मुझे पता है कि हम अभी भी इस महामारी से उभर नहीं पाए हैं, लेकिन इस से हमने लड़ने का विश्वास और हिम्मत पाई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा यह शो लोगों की रोजमर्रा की परिस्थितियों का चित्रण ही है और हमारे शो के माध्यम से हमने दर्शकों का मनोबल बढ़ाने का और दर्शकों में सकारात्मक सोच लाने का प्रयास किया है। जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा विविधता में एकता को दर्शाता है, हम भी इस वायरस के खिलाफ एकता और एक सकारात्मक दृष्टिकोन के साथ लड़ सकते हैं।”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि मेहता का पात्र निभाने वाली सुनयना फौजदार का कहना है कि, " साल 2020 ने मुझे जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाया है, जहां चाह है वहाँ राह है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में मुझे उस वक़्त काम करने का मौका मिला जिस वक़्त हम सभी लॉकडाउन से परेशान थे। उस परिस्थिति में मैं यह सोच भी नहीं सकती थी कि मैं भारत के सबसे ज्यादा पसंदीदा पारिवारिक शो में एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाऊंगी जिसे दर्शक इतना ज्यादा प्यार करते है।
वो कहते है ना, हर काली रात के बाद उजली सुबह होती है| इस साल मैं गोकुलधाम सोसाइटी में पहला गणतंत्र दिवस मनाने जा रही हूँ। सोसाइटी के महिला मंडल के साथ मिलकर हमने कुछ सरप्राइज भी प्लान किया है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी दर्शकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देती हूँ। हम अभी भी कोरोना के खतरे से पूरी तरह बाहर नहीं निकले है इसलिए सभी से निवेदन करती हूँ कि आप सभी सुरक्षा और सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखते हुए गणतंत्र दिवस मनाए। "
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का पात्र निभाने वाली पलक सिंधवानी का कहना है कि, " मैं सभी दर्शकों को गणतंत्र दिवस कि शुभकामनाएं देती हूँ। इस साल भी गोकुलधाम सोसाइटी में गणतंत्र दिन पूरे जोश से मनाया जाएगा लेकिन हम पूरी सावधानता बरतते हुए इस दिन को मनाएंगे। टप्पू सेना इस साल की गणंतंत्र दिवस की मौज मस्ती में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेगी| तो आप हमारा यह शो जरूर देखना|"