
निर्देशक विक्रम भट्ट के नक्शे कदम पर चलती हुई उनकी बेटी कृष्णा भट्ट ने 'माया 2' नामक वेब सीरीज़ ला रही हैं। दो समलैंगिक महिलाओं पर बनी इस सीरीज को सस्पेंस-थ्रिलर की तरह शूट किया गया है।
वेब सीरीज़ बहुत ही बोल्ड है। दोनों महिला प्रधान अभिनेत्रियों ने एक दूसरे को सैल्यूलाइड पर किस भी किया है, जिसे बहुत ही इंटेंस तरीके से दर्शाया भी गया है। इसे विक्रम भट्ट ने ही लिखा है।
विक्रम भट्ट कहते हैं ''वेब सीरीज़ को लिखने का आईडिया तब आया, जब मैंने इस बारे में सोचना शुरू किया कि समलैंगिक लोगों की भी कुछ इच्छा-आकांक्षाएं होती होंगी और समाज उन्हें किस प्रकार देखता है। जबकि ईश्वर ने उन्हें इस प्रकार बनाया है तो हम कौन होते हैं उनके बीच में रोड़ा अटकाने वाले। कानून इस की आज्ञा नहीं देता लेकिन कानून, इंसानों द्वारा बनाया गया है और उसे समय के अनुसार बदला भी जा सकता है।''
'माया 2' वेब सीरीज़ 30 मई को एक वेब पोर्टल पर शाम 8:00 बजे से शुरू होगी। इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी प्रियल गौर और लीना जुमानी। प्रियल गौर इसके पहले टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी हैं। उनकी वेब सीरीज को लेकर वह बहुत उत्साहित भी थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि किसी लड़की को किस करना है तो पहले वह थोड़ी असहज थी लेकिन बाद में वह यह जानने के लिए उत्सुक थी कि उन्हें किस लड़की को किस करना है।
पिछले दिनों विक्रम भट्ट ने अपने परिवार को लेकर कहा था कि "जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद तो नहीं कर सकते। इस इंडस्ट्री का मैंने नमक खाया है। मेरी पहले की दो पीढ़ियों ने खाया है और मेरी चौथी पीढ़ी जल्द फिल्म से जुड़ने वाली है। एक्सपोज करने वाले हम कोई नहीं होते। एंटरटेनर का धर्म भी यही है कि जहां भीड़ लगी हो वहीं अपना डेरा जमाए। फिल्म एक टाइम पर आप देख लेते हों लेकिन वेब सीरीज़ 10 या 12 एपिसोड की अक्सर होती है, जो करीब एक फिल्म के बराबर होती है।''