D50 Poster Out: रिलीज हुआ धनुष की D50 का शानदार पोस्टर, रहस्यमयी लुक में नजर आए एक्टर
धनुष ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म D50 का पोस्टर रिलीज कर शूटिंग शुरू होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। ...और पढ़ें
By Ekta SharmaEdited By: Ekta Sharma
Publish Date: Thu, 06 Jul 2023 01:29:36 PM (IST)Updated Date: Thu, 06 Jul 2023 01:29:36 PM (IST)
Dhanush D50 Film PosterD50 Poster Out: साउथ से लेकर बाॅलीवुड तक अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले बेहतरीन एक्टर धनुष ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी फिल्म 'रांझणा' की रिलीज को कुछ समय पहले ही 10 साल पूरे हुए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी काफी फेमस हैं। साउथ एक्टर होने के बाद भी धनुष ने इस फिल्म में एक बनारसी लड़के का किरदार निभाया था। धनुष अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे डायरेक्टर भी हैं। कुछ दिनों पहले ही धनुष ने अपने डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'D50' की अनाउंसमेंट की थी। अब हाल ही में धनुष ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है।
रिलीज हुआ D50 का मिस्टीरियस पोस्टर
सन पिक्चर्स ने फिल्म D50 का पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है। शेयर किए गए पोस्टर में धनुष सबसे अलग और रहस्यमयी लुक में नजर आ रहे हैं। धनुष हर बार एक अलग किरदार और लुक में नजर आते हैं। उनकी एक्टिंग का सादगी भरा अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। धनुष नए प्रोजेक्ट्स में एक्सपेरिमेंट करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। फिल्म मेकर्स ने धनुष की फिल्म D50 का पोस्ट रिलीज किया है, जिसमें एक्टर क्लीन शेव हेड के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में धनुष का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन उनकी बैक बॉडी दिख रही है।
एक्टिंग के साथ डायरेक्शन करेंगे धनुष
इस फिल्म के लिए धनुष ने काफी मेहनत की है। पोस्टर के बैकग्राउंड में एक फैक्ट्री दिखाई गई है, जिसमें लाल रंग निशान भी हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए धनुष ने कैप्शन में लिखा 'शूट शुरू हो चुका है, ओम नमः शिवाय।' धनुष इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ डायरेक्शन भी कर रहे हैं। फिल्म का पोस्टर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि काफी लंबे समय के बाद कुछ अलग देखने को मिल सकता है। वहीं इससे पहले धनुष सोमवार को सुबह अपने दोनों बेटों यात्रा और लिंगा और अपने माता-पिता के साथ तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे।