
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। करण जौहर ने हाल ही में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की घोषणा की है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर भी लंबे समय बाद निर्देशन करते दिखेंगे। उन्होंने इससे पहले ऐ दिल है मुश्किल फिल्म बनाई थी, जो सुपरहिट रही थी। अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर धर्मेंद्र काफी उत्साहित हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को एक स्पेशल मैसेज दिया है।
धर्मेद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कह रहे हैं, "हेलो दोस्तों। कैसे हैं आप। पिछले दिनों मैं ट्वीट के मूड में था। एक के बाद एक ट्वीट करता रहा और आपने भी रिस्पांस बहुत अच्छा दिया तो मैं भी रुका नहीं। मैंने कोशिश कि मैं सबको जवाब दूं। और मैंने किया भी जितना बन पाया मुझसे। लेकिन आज जो अनाउंसमेंट की गई है उसका बहुत मतलब है। वीडियो में वह आगे कहते हैं कि आज जो घोषणा की गई है उस बारे में इतलाह है ये - अर्ज है दुआओं के लिए आपकी, ठान ली है धर्म ने आपके फिर कुछ कर गुजरने की। करण मेरे लिए कुछ खास लेकर आया है। ज़िंदगी से जुड़ा हुआ। मैं भी कोशिश करूंगा। मेरे लिए भी प्रार्थना करिएगा।"
अपनी नई फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं धर्मेन्द्र
अपने इस वीडियो में धर्मेन्द्र ने भले ही कहीं भी अपनी नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नाम न लिया हो पर वो इसी फिल्म के बारे में बात कर रहे थे। इस फिल्म का पहला टीजर जारी हो चुका है। इसमें धर्मेन्द्र और जया बच्चन की कहानी दिखाई गई है, जबकि रणवीर सिंह आलिया भट्ट की आवाज सुनाई दे रही है। इससे यह पता चलता है कि फिल्म में रणवीर और आलिया लीड रोल में होंगे, जो शायर धर्मेन्द्र और जया बच्चन के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करेंगे।
धर्मेंद्र के अलावा फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक रोमांटिक लव स्टोरी होगा, जिसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं। इसके अलावा वेटरन ऐक्टर्स धर्मेंद्र , जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार को दिखेंगी। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए धर्मेंन्द्र और जया बच्चन को वह मान-सम्मान देने की कोशिश की गई है, जिसके वो हकदार हैं। धर्मेंद्र का यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।