
Pathan Teaser: बॉलीवुड के बादशाह आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर अपने फैंस को स्पेशल गिफ्ट दिया है। शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का टीजर जारी कर दिया गया है। शाहरुख की इस फिल्म का टीजर एक्शन से भरपूर है। फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। पठान के टीजर का वीडियो शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए..पठान टीजर आउट। 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में देखें पठान हिंदी, तमिल और तेलुगू में।
शाहरुख की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के टीजर में शाहरुख जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री कमाल की दिखाई दे रही है। इस टीजर को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस टीजर में शाहरुख का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनका ये लंबे बाल वाला लुक लोगों को डाॅन 2 की भी याद दिला रहा है। एक फैन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि एसआरके एसआरके ही हैं, कोई रिप्लेस नहीं कर सकता उन्हें। अब इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस को काफी इंतजार है।
Dengue Diet: डेंगू की चपेट में आ रहे हैं बच्चे, जल्दी रिकवर होने के लिए खाएं ये फूड्स
बता दें कि पठान फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके बाद किंग खान जवान और डंकी फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। आखिरी बार वे साल 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। वहीं आर माधवन की रॉकेट्री फिल्म में भी किंग खान कैमियो रोल करते नजर आए थे। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में भी शाहरुख कैमियो रोल करने वाले हैं।