नाबालिग को अगवा कर होटल में गैंगरेप, पांच गिरफ्तार
एक 17 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर होटल में गैंगरेप करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Sat, 01 Aug 2015 03:31:20 PM (IST)Updated Date: Sat, 01 Aug 2015 03:32:46 PM (IST)
अहमदाबाद। एक 17 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर होटल में गैंगरेप करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अब भी फरार बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार घटना अहमदाबाद के मणिनगर की है।
यहां रहने वाली एक नाबालिग के परिजनों ने सोमवार को उसके लापता होने की सूचना मणिनगर थाने पर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने उसे अगले ही दिन ढूंढ निकाला। पुलिस को दिए अपने बयान में युवती ने बताया कि सोमवार को उसे कुछ लोगों ने अगवा कर लिया और मणिनगर के ही एक होटल में ले जाकर गैंगरेप किया।
इस हैवानियत के बाद आरोपियों ने उसे एक सुनसान जगह ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद उसने अपने मित्र से संपंर्क किया। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया है जबकि उनमें से एक अब भी फरार है।