सिंह (Leo)
17 Jan 2021-23 Jan 2021
प्राथमिकताओं व नजरिए में बदलाव होने के साथ ही अंदरूनी परिवर्तन से गुजरेंगे। फलस्वरूप व्यावसायिक, निजी जीवन व निवास की स्थितियों में परिवर्तन हो सकता है। कुछ रिश्तों व प्रोजेक्ट से लगाव खत्म कर आगे बढ़ें। रिश्तों में दिल की बात कहें। भौतिक व भावनात्मक सुरक्षा को लेकर डर दूर करें। स्वजनों व दोस्ती के रिश्तों की परीक्षा होगी। अप्रत्याशित चीजें घटित हो सकती हैं। वृहत परिप्रेक्ष्य में उसे देखने का यत्न करें।
शुभ अंक: 16 शुभ रंग: रेड