सिंह (Leo)
01 May 2023-07 May 2023
- यह सप्ताह आपका शानदार रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा, मन मे शानदार विचार आयेंगे ,किसी महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत कर सकते ,व्यवसाय में नई साझेदारी से लाभ प्राप्त होगा, शत्रुओं से सावधान रहें, किसी षड्यंत्र में फंस सकते ,अधिकारी वर्ग कार्य में सावधानी बरते, वाणी पर कंट्रोल रखे ,वाद विवाद को बढ़ाये नहीं खत्म करे नही तो नुकसान उठाना पड़ सकता हैं ,अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे विशेष कर खानपान पर नियंत्रण रखे, तनाव डिप्रेशन से बचे ,सप्ताह के उत्तरार्ध में जमीन वाहन आदि लेने का योग बन सकता है! ! लव लाईफ बालो के लिए अच्छा समय रहेगा ,अपने साथी से अच्छा तालमेल रहेगा ,आपका साथी आपकी बातों को महत्व देगा ,कहीं बाहर जाने का अवसर मिलेगा, आपका साथी आप पर पूर्ण समर्पित रहेगा