जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर में बढ़ती ट्रेनें और रेल यातायात की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने मदनमहल और अधारताल रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से जहां जबलपुर शहर, मदनमहल और अधारताल स्टेशन के पास रहने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचेगा वहीं शहर में तीन स्टेशन से रेल यात्री अपनी यात्रा इन ट्रेनों में शुरू कर सकेंगे। 21 नवंबर से अधारताल और मदनमहल रेलवे स्टेशन से शुरुआत में 10 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जो आगे चलकर बढ़ाया भी जा सकता है।
इन ट्रेनों का संचालन मदनमहल सेः गाड़ी संख्या 15205-15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट लखनऊ-मदनमहल-लखनऊ के नाम से चलेगी। जो रात 8.20 पर मदनमहल से रवाना होगी। वहीं सुबह 7.35 बजे वापसी में मदनमहल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 22189-22190 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी रीवा-मदनमहल-रीवा नाम से चलेगी जो शाम 4.45 बजे मदनमहल से रवाना होगी और वापसी में सुबह 10.25 पर मदनमहल आएगी।
गाड़ी संख्या 11651-11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी मदनमहल-सिंगरौली-मदनमहल के नाम से चलेगी जो दोपहर 3.10 पर मदनमहल से रवाना होगी और वापसी में दोपहर 12.30 पर मदनमहल पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11265-11266 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी मदनमहल-अंबिकापुर-मदनमहल इंटरसिटी के नाम से चलेगी जो दोपहर 1.40 पर मदनमहल से रवाना होगी और वापसी में दोपहर 3.15 बजे मदनमहल आएगी।
इस ट्रेन का अधारताल से संचालनः गाड़ी संख्या 22187-22188 जबलपुर-हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब अधारताल-हबीबगंज-अधारताल के नाम से चलेगी जो कि अधारताल से दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी और वापसी में सुबह 11.15 पर अधारताल पहुंचेगी।
नैनपुर पैसेंजर जबलपुर से चलेगीः गाड़ी संख्या 51704-51705 नैनपुर-जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर जिसका मदनमहल रेलवे स्टेशन से प्रस्थान व आगमन होता है वह ट्रेन अब 21 नवंबर से जबलपुर रेलवे स्टेशन से ही शुरू होगी और समाप्त होगी।