
लाइफस्टाइल डेस्क। भाई दूज 2025 का त्योहार नज़दीक है और हर बहन इस दिन को खास बनाने की तैयारी में जुटी है। दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाने वाला भाई दूज भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करती हैं, आरती उतारती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं।
ऐसे शुभ मौके पर बहनें पारंपरिक परिधानों के साथ-साथ अपने हाथों को सुंदर मेहंदी डिजाइनों (Mehndi Designs) से सजाना भी पसंद करती हैं। अगर आप भी इस भाई दूज पर हाथों में मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो हम आपके लिए लाए हैं 5 बेहद आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन, जिन्हें आप घर पर भी आसानी से बना सकती हैं।

मंडला डिज़ाइन पारंपरिक होते हुए भी बेहद शालीन और क्लासिक लुक देते हैं। इसमें हथेली के बीच में एक गोल आकार बनाया जाता है और उसके चारों तरफ पत्तियाँ, बिंदियाँ और घुमावदार आकृतियाँ बनाई जाती हैं। यह डिजाइन बहुत सिंपल है और कम समय में बनकर तैयार हो जाता है।

यह डिजाइन खास तौर पर उन महिलाओं के लिए है जो हल्का-फुल्का लुक पसंद करती हैं। इसमें उंगलियों से शुरू होकर कलाई तक एक बेल जैसी आकृति बनाई जाती है, जिसमें पत्तियाँ और फूल होते हैं। ये डिजाइन स्टाइलिश भी लगती है और किसी भी ड्रेस के साथ अच्छी तरह मैच करती है।

अगर आप हाथ में थोड़ी फैंसी मेहंदी चाहती हैं लेकिन बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहतीं, तो जालीदार पैटर्न आपके लिए बिल्कुल सही है। हथेली या ऊँगलियों पर जाल जैसा डिजाइन बनाकर उसे फूल या पत्तियों से जोड़ दिया जाता है। यह डिज़ाइन बहुत ग्रेसफुल दिखता है और भाई दूज जैसे पारंपरिक त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट है।

इस दिन को और खास बनाने के लिए आप अपने हाथों में भाई का नाम या “भाई दूज” से जुड़ा कोई शब्द लिख सकती हैं। इसके चारों तरफ हल्का सा डेकोरेटिव वर्क जैसे फूल, दिल या तारे बना सकती हैं। यह पर्सनल टच देने के लिए एक बेहतरीन तरीका है और आपके भाई को भी खास महसूस कराएगा।

यदि आपको फुल हैंड मेहंदी नहीं पसंद या समय की कमी है, तो केवल उंगलियों पर डिज़ाइन बनाना भी अच्छा विकल्प है। इसमें हर उंगली पर एक अलग पैटर्न, जैसे रिंग स्टाइल, डॉट्स, लाइन या पत्तियाँ बनाई जाती हैं। यह बहुत ही ट्रेंडी और सिंपल स्टाइल है जो खासकर युवा लड़कियों में लोकप्रिय है।