हरतालिका तीज का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं सजधजकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और मेहंदी (Hartalika Teej 2025 Latest Mehndi Designs) लगाकर अपने श्रृंगार को पूरा करती हैं। मेहंदी न केवल हाथों की सुंदरता बढ़ाती है बल्कि पारंपरिक लुक भी देती है। इस बार तीज पर आप भी ये लेटेस्ट डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप आसान और खूबसूरत डिजाइन चाहती हैं, तो बीच में फूल और उसके चारों ओर बेल-बूटी वाली मेहंदी आपके लिए परफेक्ट है। यह झटपट बनने वाली डिजाइन हाथों को आकर्षक बना देती है।
ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए यह सिंपल और डिसेंट मेहंदी डिजाइन एकदम सही है। यह हर आउटफिट पर सूट करती है और हाथों को सादगी भरा लुक देती है।
अगर आप कुछ अलग चाहती हैं तो फ्रेंच स्टाइल मेहंदी लगाएं। इसमें कलाई से डिजाइन शुरू होकर एक उंगली तक जाती है, जो बेहद ट्रेंडी लुक देती है।
आजकल मिनिमल मेहंदी का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। हथेली पर चेक्स डिजाइन देखने में क्लासी लगती है और इसे लगाना भी आसान है।
अगर आप फेस्टिव लुक चाहती हैं तो फूल, पत्ती और मोर से बनी भरमा मेहंदी डिजाइन जरूर ट्राई करें। यह थोड़ी टाइम टेकिंग है, लेकिन तीज के मौके पर परफेक्ट रहती है।
(Note: All Photos in this article are AI-Generated)
यह भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: क्यों बनता है मिट्टी का शिवलिंग और क्या है इसका महत्व? ऐसे करें माता गौरी का शृंगार