डिजिटल डेस्क: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2025) का विशेष महत्व है। यह व्रत हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार हरतालिका तीज मंगलवार 26 अगस्त 2025 को पड़ेगी। सुहागिन महिलाएं अपने दांपत्य जीवन की सुख-समृद्धि के लिए और कन्याएं मनचाहा वर पाने की कामना से यह व्रत Hartalika Teej Vrat Vidhi) करती हैं। इस दिन मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने की परंपरा है।
हरतालिका तीज की कथा के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। उन्होंने मिट्टी का शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा-अर्चना की थी। उनकी भक्ति और तप से प्रसन्न होकर शिव जी ने पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया। तभी से इस व्रत पर मिट्टी का शिवलिंग बनाकर पूजा करने की परंपरा है।
पूजन में माता पार्वती का सोलह श्रृंगार करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इसमें सिंदूर, काजल, चूड़ियां, लाल चुनरी, महावर, बिछिया, मेहंदी और अन्य शृंगार सामग्री चढ़ाई जाती है। यह विधि देवी गौरी की कृपा प्राप्त करने का उत्तम उपाय है।
यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितरों की आत्मा की शांति के लिए ऐसे करें तर्पण, जानें सरल विधि; पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।