_2026118_145932.webp)
लाइफस्टाइल डेस्क: ठंड के मौसम में पफर जैकेट न सिर्फ स्टाइलिश लगती है, बल्कि ठंड से बेहतर सुरक्षा भी देती है। रोजमर्रा के इस्तेमाल में जैकेट पर धूल, पसीना और खाने-पीने के दाग लगना आम बात है। ऐसे में इसकी सफाई जरूरी हो जाती है। सही तरीकों को अपनाकर आप घर पर ही पफर जैकेट को सुरक्षित तरीके से धो (Puffer Jacket Cleaning Tips) सकते हैं और ड्राई क्लीनिंग का खर्च बचा सकते हैं।
पफर जैकेट धोने से पहले उस पर लगे केयर लेबल को ध्यान से पढ़ना बेहद जरूरी है। हर जैकेट का फैब्रिक और अंदर की रूई अलग होती है। लेबल पर यह स्पष्ट होता है कि जैकेट को मशीन में धोना सुरक्षित है या हाथ से। यदि उस पर “Dry Clean Only” नहीं लिखा है, तो आप इसे घर पर धो सकते हैं।
पूरी जैकेट धोने से पहले कॉलर, कफ और दाग वाले हिस्सों पर स्पॉट क्लीनिंग करें। इसके लिए थोड़ा सा माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट या डिश वॉश लिक्विड लें। इसे दाग पर लगाकर हल्के हाथों या नरम ब्रश से रगड़ें और 10–15 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि गंदगी ढीली हो जाए।
पफर जैकेट को कभी भी पाउडर डिटर्जेंट से न धोएं, क्योंकि यह रूई में फंस सकता है। हमेशा लिक्विड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें। मशीन को जेंटल या डेलिकेट मोड पर सेट करें और ठंडे पानी का प्रयोग करें। गर्म पानी से जैकेट का फैब्रिक और अंदर की रूई खराब हो सकती है।
धुलाई के बाद जैकेट को हाथ से न निचोड़ें। इसे ड्रायर में डालते समय 2 से 3 साफ टेनिस बॉल्स साथ रखें। ड्रायर के घूमने पर ये बॉल्स रूई को एक जगह जमा होने से रोकती हैं, जिससे जैकेट दोबारा फूली हुई और सॉफ्ट बनी रहती है। यदि धूप में सुखा रहे हैं, तो जैकेट को समतल सतह पर फैलाएं और बीच-बीच में थपथपाते रहें।
जैकेट धोने से पहले उसकी सभी जेबें खाली कर लें। इसके बाद जिप और बटन पूरी तरह बंद कर दें और जैकेट को उल्टा कर लें। इससे बाहरी कपड़ा सुरक्षित रहता है और मशीन में जिप अटकने का खतरा नहीं होता। मेश लॉन्ड्री बैग का इस्तेमाल और भी बेहतर विकल्प है।