नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। बरसात का मौसम जहां सुकून और राहत लाता है, वहीं यह आपकी सेहत और फैशन को भी चुनौती देता है। अक्सर लोग छाता और रेनकोट तो तैयार रखते हैं, लेकिन पैरों की सुरक्षा नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि मानसून में गीले जूते, फिसलन और फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं आम हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सही फुटवियर का चुनाव करें, जो न केवल आपको सुरक्षित रखें बल्कि स्टाइलिश लुक भी दें।
मानसून में पानी और नमी के कारण पैरों में खुजली, दाद, फंगल इंफेक्शन और फिसलने जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। गलत फुटवियर इन समस्याओं को और गंभीर बना सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे फुटवियर पहनें जो वॉटरप्रूफ, हल्के, जल्दी सूखने वाले और फिसलन से बचाने वाले हों।
1. रबर-सोल सैंडल (Rubber-Sole Sandals)
बरसात में सबसे अच्छा विकल्प हैं रबर सोल वाले सैंडल। ये फिसलन से बचाते हैं और जल्दी सूख जाते हैं। खासकर कीचड़ भरे इलाकों में ये ज्यादा कारगर होते हैं।
2. क्रॉक्स (Crocs)
क्रॉक्स न केवल हल्के होते हैं, बल्कि इनमें हवा भी आसानी से जाती है जिससे पैर जल्दी सूखते हैं। यह युवाओं में खासे पॉपुलर हैं और इन्हें जींस, शॉर्ट्स या ट्रैक पैंट्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है।
3. वॉटरप्रूफ बूट्स
रबर मटेरियल के बूट्स मानसून में बेस्ट होते हैं। ये आपके पैरों को पानी, कीचड़ और बैक्टीरिया से बचाते हैं। साथ ही फैशनेबल भी होते हैं और आपके लुक को एक स्टाइलिश एज देते हैं।
4. फ्लिप-फ्लॉप चप्पलें
प्लास्टिक या रबर की बनी फ्लिप-फ्लॉप्स न केवल वॉटरप्रूफ होती हैं बल्कि इन्हें साफ करना भी बेहद आसान होता है। जल्दी सूखने वाले ये फुटवियर भीगे रास्तों के लिए परफेक्ट हैं।
5. स्ट्रैप सैंडल
बारिश में गीलेपन के कारण पैर अक्सर फुटवियर से खिसक जाते हैं। स्ट्रैपी सैंडल्स आपके पैरों को मजबूती से थामे रखती हैं और फिसलने से बचाती हैं।
यह भी पढें: Monsoon Destinations: चेरापूंजी-शिलांग ही नहीं, मानसून में इन 5 जगहों पर भी उठाएं बारिश का असली मजा