Monsoon Health Tips: बारिश में भीगने के बाद स्किन इंफेक्शन और सर्दी से बचने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Monsoon Health Tips: बारिश सबको पसंद होती है। लेकिन बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आता है तो अगर आप भी बारिश के मौसम का आनंद लेना चाहते हैं तो जरूर जानिए बारिश में भीगने के बाद स्किन इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम और फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए 10 आसान और असरदार टिप्स।
Publish Date: Sun, 10 Aug 2025 08:53:22 AM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Aug 2025 08:55:44 AM (IST)
Monsoon Health Tips: भीगने के बाद तुरंत अपनाएं ये घरेलू उपाय, रहेंगे फंगल इंफेक्शन और जुकाम से सुरक्षित।HighLights
- बारिश में भीगने के बाद करें ये जरूरी काम।
- स्किन इंफेक्शन से बचाव के लिए जरूरी टिप्स।
- मौसमी बीमारियों में बीना सलाह के दवाएं लेने से बचें।
डिजिटल डेस्क। बारिश का मौसम सुहावना जरूर होता है, लेकिन इसमें भीगने के बाद स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ जाते हैं। स्किन इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम, बुखार और फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए कुछ सावधानियां (Monsoon Health Tips) जरूरी हैं।
- सबसे पहले, भीगने के तुरंत बाद गीले कपड़े उतारकर सूखे और साफ कपड़े पहनें। लंबे समय तक नमी में रहने से फंगल इंफेक्शन और ठंड लगने का खतरा रहता है। गुनगुने पानी से नहाएं, इससे शरीर का तापमान सामान्य होगा और संक्रमण की संभावना घटेगी।
नहाने के बाद शरीर को तौलिए से अच्छी तरह सुखाएं, खासकर पैरों की उंगलियों, बगल और गर्दन पर ध्यान दें। जरूरत पड़ने पर हेयर ड्रायर से बाल सुखा लें। त्वचा पर खुजली या रैशेज से बचने के लिए एंटीसेप्टिक लोशन या एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल करें। ![naidunia_image]()
- सर्दी-जुकाम से बचने के लिए गर्म पेय लें। अदरक वाली चाय, काढ़ा, सूप या हल्दी वाला दूध।
- विटामिन-सी से भरपूर फल जैसे संतरा, नींबू, आंवला और अमरूद खाएं, जिससे इम्युनिटी मजबूत होगी।
- गीले जूते-मोजे न पहनें, उन्हें अच्छी तरह सुखाएं और सूती मोजे अपनाएं।
![naidunia_image]()
- ठंड लगने पर सरसों या नारियल के तेल में लहसुन डालकर गर्म करें और छाती व पैरों पर मालिश करें।
- नाक बंद या सर्दी होने पर गर्म पानी में मेंथोल या नीलगिरी तेल डालकर भाप लें।
- अगर बुखार, खुजली या रैशेज बढ़ जाएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें: सेहत पर भारी, मौसमी बीमारी... डॉक्टर की सलाह पर ही लें मेडिसिन, वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।