
लाइफस्टाइल डेस्क। रिश्तों के उतार-चढ़ाव के बीच कभी-कभी अलग होना ही बेहतर विकल्प होता है। ब्रेकअप को अक्सर कड़वाहट और विवाद से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन इसे शालीनता के साथ भी किया जा सकता है। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप बिना किसी का दिल दुखाए रिश्ते से सम्मानजनक तरीके से बाहर निकल सकते हैं...
ईमानदार संवाद है जरूरी ब्रेकअप का सबसे सही तरीका स्पष्ट और ईमानदार बातचीत है। यदि आपको लगता है कि रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता, तो इसे टालने या बहाने बनाने के बजाय सच बोलना बेहतर है। शांति से अपने पार्टनर को समझाएं कि आप ऐसा क्यों महसूस कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, 'मुझे लगता है कि हमारी प्राथमिकताएं बदल गई हैं और अब अलग होना ही हम दोनों के लिए सही है।'
ब्रेकअप जैसी संवेदनशील बातचीत कभी भी मैसेज, फोन कॉल या किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं करनी चाहिए। इसके लिए एक शांत और निजी जगह चुनें जहां आप बिना किसी व्यवधान के अपनी बात रख सकें। गुस्से या अत्यधिक भावुकता में आकर लिया गया फैसला बाद में पछतावा पैदा कर सकता है।
रिश्ता खत्म करते समय पार्टनर पर दोष मढ़ने या "तुम्हारी वजह से" जैसे शब्दों का प्रयोग करने से बचें। इससे कड़वाहट बढ़ती है। इसके बजाय "मैं" आधारित वाक्यों का उपयोग करें, जैसे "मैं इस रिश्ते में खुद को विकसित होता नहीं देख पा रहा/रही हूं।" उनकी भावनाओं का सम्मान करें और बातचीत को गरिमापूर्ण बनाए रखें।
ब्रेकअप के बाद क्या आप दोस्त बने रहना चाहते हैं या पूरी तरह संपर्क तोड़ना चाहते हैं? इस पर खुलकर बात करें। अक्सर बार-बार की बातचीत पुरानी यादों को ताजा कर जख्मों को हरा रखती है। एक-दूसरे को 'हीलिंग' के लिए समय और दूरी देना आगे बढ़ने में मददगार होता है।
रिश्ता खत्म होना किसी अंत की तरह लग सकता है, लेकिन यह एक नई शुरुआत भी है। इस दौरान खुद को अकेला न छोड़ें; परिवार और दोस्तों का सहारा लें। अपनी हॉबीज पर ध्यान दें और इस बदलाव को जीवन के एक अनुभव के रूप में स्वीकार करें।