BJP National Convention 2024 इंदौर/दिल्ली। दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा ‘बीजेपी देश की आशा और विपक्ष की हताशा’ विषय पर प्रस्ताव पेश किया, जिसमें अधिवेशन में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दो संशोधन सुझाए हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जी 20 के माध्यम से भारत ने दुनिया में साख बनाई है, ऐसे में इस प्रस्ताव का नाम ‘बीजेपी देश और दुनिया की आशा और विपक्ष की हताशा’ रखा जाना चाहिए।
वहीं पुष्यमित्र भार्गव ने प्रस्ताव में स्वच्छ भारत अभियान को भी जोड़ने का संशोधन प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने और शपथ के पहले गंगा घाट पर पूरे देश को संकल्प दिलाया था कि हम स्वच्छ भारत मिशन करेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण भारत में होता है। आज 4777 शहरों में सर्वेक्षण होता है। जिसने दुनिया में भारत की स्वच्छता को स्थापित किया। इस प्रस्ताव में स्वच्छ भारत मिशन के आधार पर देश को स्वच्छ करने का जो भाव है उसे सम्मिलित करना चाहिए।