Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) की एजेंट सोनू मंसूरी से मंगलवार को आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) आसूचना (इंटेलिजेंस) ने पूछताछ की। सोनू बार-बार बयान बदल रही है। रुपयों के संबंध में भी गुमराह कर रही है। जांच एजेंसियों ने उसकी रूम पार्टनर वर्षा, फ्लैट मालिक मो. रियाज सहित तरुण और मुकुंद से पूछताछ की। सोनू मंसूरी का रिमांड चार फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस को सोनू ने एकाधिक जानकारियां हासिल करनी है, जो वह छिपा रही है। इस कारण उसका रिमांड बढ़ाने की मांग की गई थी। इसे कोर्ट ने मान लिया है।
एमजी रोड पुलिस के मुताबिक, सोनू पुत्री सुपुड़ू दो महीने से खजराना में रह रही थी। पुलिस ने मंगलवार को रूम पार्टनर वर्षा को बुलाया और उसकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। रूम देने वाले मो. रियाज को भी थाने बुलाया गया। हालांकि, दोनों ने ही पीएफआइ और कानून विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम वकील नूरजहां के फ्लैट आनंद अपार्टमेंट (अनूप नगर) पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस ने नूरजहां को पेश होने के लिए फ्लैट पर नोटिस चस्पा कर दिया है। उसके विरुद्ध मिले सुबूत और कथनों के आधार पर मुलजिम बनाने की तैयारी हो गई है।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, सोनू बार-बार बयान बदल रही है। उसने कहा था कि जो रुपये जेब से मिले वह वकील नूरजहां के हैं। नूरजहां ने उससे कहा था कि मेरा एक ग्राहक 32 नंबर कोर्ट के पीछे रुपये लेकर खड़ा है। तुम उससे रुपये लो और जितनी जल्दी हो निकल जाओ। नूरजहां ने उसे अस्पताल में बुलाया था जहां उसके बेटे का उपचार चल रहा था। मंगलवार को इंटेलिजेंस ने पूछा तो कहा कि रुपये एक ग्राहक के थे और वह चेक बाउंस का केस लगाने के लिए देकर गया था। एटीएस और इंटेलिजेंस रुपये देने वाले व्यक्ति की जानकारी निकालने के लिए सोनू के मोबाइल की काल डिटेल की जांच कर रही है। वकील नूरजहां के नंबरों की भी काल डिटेल निकाली गई है। एमजी रोड टीआइ संतोषसिंह यादव के मुताबिक, सोनू बुधवार तक रिमांड पर था, अब रिमांड बढ़ा दिया गया है।
खरगोन। पीएफआइ के लिए वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार सोनू मंसूरी के स्वजन ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सोनू मंसूरी का परिवार कसरावद के समीप गांव बोरावां में निवास करता है। सात भाई-बहनों में सोनू सबसे छोटी है। पांच बहनों और भाई की शादी हो चुकी है। सोनू के भाई इकबाल मंसूरी मिर्च का व्यापार करते हैं। भाई इकबाल मंसूरी ने बताया कि सोनू को लेकर हमें भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली। वह इंदौर में रहकर वकालत की प्रैक्टिस कर रही थी। पीएफआइ को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं है। हमारा परिवार कभी भी किसी भी गैरकानूनी या आपराधिक गतिविधि से नहीं जुड़ा है। हमारी यही मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो दोषी हो उस पर कार्रवाई हो