रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा आज से शुरू हो रहा है। इसमें वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच इस दौरान रक्षा और व्यापार सहित कई मुद्दों को लेकर बातचीत और डील होने की संभावना है। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के दौरान पुतिन का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
भारत और रूस की दोस्ती में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे से एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पुतिन के इस दौरे को तब महत्वपूर्ण माना जा रहा है जब अमेरिका द्वारा बार-बार दबाव बनाने के बाद भी भारत रूस से अपनी पुरानी दोस्ती दोस्ती और व्यापार छोड़ने को तैयार नहीं है। पुतिन के भारत दौरे पर अमेरिका सहित दुनियाभर की नजरें हैं।