महिलाओं को स्वयं के स्वास्थ्य
के प्रति जागरूक होना आवश्यक
- माहवारी स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
आलीराजपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
माहवारी स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, स्कू ली और कॉलेज की बालिकाएं उपस्थित थीं। सभी को माहवारी स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में विशेष रुप से उपस्थित होकर कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने कहा की कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता लाना है। बालिकाएं और महिलाओं स्वस्थ्य होंगी तो परिवार स्वास्थ्य के प्रति सजग होगा। उन्होंने कहा स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी देना अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सेनेटरी नेपकीन के उपयोग की जानकारी देकर जनजागरूकता लाने का यह विशेष प्रयास है। उन्होंने कहा महिलाओं को स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। कलेक्टर गुप्ता ने सभी से आह्वान कि या कि स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सबसे पहले बालिकाओं और महिलाओं को अपनी झिझक तोड़ना होगी। उन्होंने कहा कि पेट भर भोजन ही पोषण नहीं होता बल्कि पौष्टिक आहार जिसमें प्रोटीन, विटामिन, कै ल्शियम सहित अन्य खनिज तत्व समाहित हों, ऐसे भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित होना चाहिए। कार्यशाला में बीएमओ चंद्रशेखर आजाद नगर ने महिला स्वास्थ्य पर, माहवारी स्वास्थ्य व स्वच्छता पर सृष्टि परिहार, अनीता पाटीदार ने सेनेटरी नेपकीन के बारे में, आईसीडीएस की राखी बारिया ने पोषण पर अपने विचार व्यक्त कि ए। कार्यशाला में ग्रामीण महिलाओं, सहित स्कू ली और कॉलेज बालिकाओं ने पोषण, स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्न पूछे। कार्यशाला में स्वागत गीत कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाओं ने प्रस्तुत कि या। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन करके कि या गया। कार्यशाला में महिला स्वास्थ्य से जुड़ी वीड़ियों फिल्म का प्रदर्शन करके जनजागरूकता का प्रयास कि या गया। कार्यशाला में समूह द्वारा तैयार उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम का संचालन यूनिसेफ के सौरभ पोरवाल ने कि या अंत में आभार डीपीओ आईसीडीएस रतनसिंह गुडिया ने माना।
22एएलआई 17 - आलीराजपुर में कार्यशाला को संबोधित करती हुईं कलेक्टर सुरभि गुप्ता।
22एएलआई 18 - कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाओं और स्कूल-कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया।
शिक्षण को और उत्कृष्ट बनाने का आह्वान
-निजी स्कूलों के शिक्षकों को डीएलएड अंकसूची का वितरण
चंद्रशेखर आजाद नगर। नईदुनिया न्यूज
उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित द्विवर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम अंतर्गत अध्ययनरत निजी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण कर परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर समारोह का आयोजन कि या गया। इसमें अतिथियों ने उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को अंकसूची का वितरण किया।
समारोह का शुभांरभ उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, वरिष्ठ अध्यापक राजशेखर कु लकर्णी, शाहिद शेख, महेंद्र गोयल, प्रशिक्षक हेमेंद्र गुप्ता, सिकदार बघेल और आशीष सोनी ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ कि या। शिक्षिका निधि बैस व शिक्षक जगदीश परिहार के मार्गदर्शन में संस्थागत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्पमाला से स्वागत कि या। इस अवसर पर प्रभारी निलेश शाह ने कहा कि सभी डीएलएड प्रशिक्षणार्थी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपने शिक्षकीय व्यवसाय के लिए अनिवार्य उपलब्धि हासिल की हैं। ये सभी निजी शिक्षण संस्थाओं में अपने शिक्षण को और उत्कृष्ट बनाएं। डीएलएड प्रशिक्षक हेमेंद्र गुप्ता ने कहा कि शासन की ओर से निजी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर था जिसे प्राप्त कर शिक्षकीय व्यवसाय से जुड़े शिक्षकों को अपनी योग्यता बढाने का अवसर मिला। सभी को चाहिए की जीवन में कि सी भी क्षेत्र में अवसर मिलने पर उसका लाभ जरूर उठाएं। वरिष्ठ शिक्षक राजशेखर कु लकर्णी, शाहिद शेख, महेंद्र गोयल, सिकदार बघेल, आशीष सोनी आदि ने भी संबोधित कि या। प्रशिक्षणार्थियों की ओर से जगदीश परिहार, निधि बैस, तौलसिह परमार, यूनुस खान, शहनाज खान व प्रीति वाघेला ने प्रशिक्षण के अपने-अपने अनुभव भाषण व गीत के माध्यम से रखे। समारोह के दौरान डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों ने उत्कृष्ट विद्यालय को मां सरस्वती की फोटो फ्रेम व दीवार घड़ी उपस्वरूप भेंट की। संचालन शिक्षिका निधि बैस ने किया। आभार शिक्षक जगदीश परिहार ने माना।
22एएलआई 10 - चंद्रशेखर आजाद नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में अतिथियों को मां सरस्वती की फोटो फ्रेम भेंट करते हुए डीएलएड प्रशिक्षणार्थी।
छात्राओं ने ली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी
चंद्रशेखर आजादनगर। शासकीय कन्या उमा विद्यालय की छात्राओं को हेल्थके यर ट्रेड व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत शासकीय चिकि त्सालय लाया गया। यहां विभिन्न कक्षों में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी सोनू जमरा स्टाफ नर्स व अरविंद बैरागी ने छात्राओं को दी। छात्राओं के साथ व्यावसायिक शिक्षा की शिक्षिका जागृति मैडम भी थीं।
22एएलआई 11 - चंद्रशेखर आजादनगर में छात्राओं ने शासकीय चिकि त्सालय का दौरा किया।