हत्या के मामले में पत्नी और प्रेमी सहित तीन पर केस
आलीराजपुर (नईदुनिया प्रतिनि;घिळर्-ऊि्झ।)। किला जोबट में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 05 Aug 2020 04:05:10 AM (IST)Updated Date: Wed, 05 Aug 2020 04:05:10 AM (IST)

किलो जोबट में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
आलीराजपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। किला जोबट में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपित फरार हैं। किला जोबट निवासी जामसिंह पिता महाजन भूरिया उम्र 45 की शनिवार रात को हत्या कर दी गई थी। घटना के कुछ देर बाद मृतक की पत्नी राधाबाई के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस को मृतक की पत्नी ने बताया था कि अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और जेवर व नकदी छीनकर ले जाने लगे। इस बीच बदमाशों ने जामसिंह पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस टीम ने छानबीन की तो जेवर व नकदी घर में ही छिपाकर रखे मिले। इस पर संदेह पत्नी पर गया। जांच की तो मामले का खुलासा हो गया। राधाबाई ने पुलिस को बताया कि वह करीब दो साल से उसके पति जामसिंह के साथ पीठाकोटड़ा गांव जिला आमरेली गुजरात में खेती संबंधी काम कर रही थी। 20 दिन पहले ही त्योहार मनाने पति के साथ गांव आई थी।
पड़ोस में रहने वाले से बन गए थे संबंध
आरोपित राधाबाई ने पुलिस को बताया कि गुजरात में उसकी पड़ोस में रहने वाले राजू वास्केला निवासी चांदपुर के साथ मोबाइल पर बातचीत होती थी और दोनों के बीच संबंध बन गया था। राजू उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता था। घटना के दिन राजू अपने साथी दीवान निवासी घोघसिया के साथ मध्य रात्रि में घर में आकर छुप गया। रात में जब जामसिंह सोया तो फालिया से गर्दन पर तीन वार किए। इससे जामसिंह की मौत हो गई। तीनों ने घटना को लूट बताने का प्रयास किया। हालांकि जब घर में जांच की तो 5 किलो 500 ग्राम चांदी के जेवर और 1.27 लाख रुपए नकद गेहूं के भूसे में छिपाकर रखे मिले। राधाबाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दो आरोपितों को तलाशा जा रहा है। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक कैलाश चैहान, एसआई अमरसिंह राठौर, एएसआई माधुसिंह हाड़ा, आरक्षक गजेंद्र, नीलेश, रमेश, मनीश व विजय की सराहनीय भूमिका रही।