समधन से इश्क लड़ाया, बेटी के ससुराल वालों को पता चला निकाल दिया प्यार का भूत
एक व्यक्ति को समधन से इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया है। उसकी बेटी के परिवार के लोग उसको अगवा कर अपने गांव ले गए और वहां बंधक बनाकर पीटा। मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का केस दर्ज किया है।
Publish Date: Thu, 26 Jun 2025 06:56:28 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Jun 2025 07:30:11 PM (IST)
समधन से इश्क लड़ाया, सुसराल वालों ने अपहरण कर पीटानईदुनिया प्रतिनिधि, आलीराजपुर। एक व्यक्ति को समधन से इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया है। उसकी बेटी के परिवार के लोग उसको अगवा कर अपने गांव ले गए और वहां बंधक बनाकर पीटा। मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का केस दर्ज किया है।
बेटी से मिलने जाता था प्रताप, समधन से बढ़ी नजदीकियां
पुलिस के अनुसार, आलीराजपुर जिले के ग्राम इंदवन निवासी प्रताप थावलिया की बेटी की ससुराल ग्राम राजावट में है। प्रताप अक्सर बेटी से मिलने राजावट जाता था। इसी दौरान उसकी और समधन की नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना भागने का फैसला कर लिया। दोनों पहले भी एक बार लापता हो गए थे। उस वक्त समाज ने 1.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर मामला सुलझाया था।
बिना बताए अपने समधी के पास गुजरात गई
आठ दिन पहले समधन फिर से बिना बताए अपने समधी प्रताप के पास गुजरात चली गई। प्रताप मजदूरी के लिए गुजरात में रहता है। वर्षा के मौसम में बुवाई के लिए जब वह अपने गांव इंदवन आया, तो समधन के परिजन ने उसका गुरुवार को अपहरण कर लिया।
परिजनों ने राजावट ले जाकर जमकर पीटा
परिजनों ने प्रताप को राजावट ले जाकर जमकर पीटा। डायल 100 और नानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रताप को आरोपितों से छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया है।