
अमरकंटक। नईदुनिया न्यूज
पुण्य सलिला मां नर्मदा की पवित्र उद्गम स्थली अमरकंटक सोनमुड़ा मार्ग पर श्री यंत्र मंदिर व बटे कृष्ण आश्रम स्थापित हैं। उक्त आश्रम व मंदिर के पीठाधीश्वर व अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर 1008 स्वामी सुखदेवानंद जी महाराज थे। उन्होंने 16 अगस्त 2018 को अपना शरीर त्याग कर ब्रह्मलीन हो गए। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके संप्रदाय, मढ़ी व पंचायत महानिर्वाणी अखाड़े के पंच परमेश्वर गणों के द्वारा अमरकंटक के स्थानीय आश्रम धारी साधु संत, महापुरुषों सहित बड़ी संख्या में देश विदेशों से आए शिष्य गणों व अमरकंटक के प्रतिष्ठित नागरिकों के द्वारा उत्तराधिकारी के रूप में स्वामी शरद पुरी महाराज हरिद्वार वाले को स्वामी के स्थान के रिक्त हुई गद्दी पर बैठा कर तिलक कर चादर ओढ़ाकर अभिषिक्त किया गया।
दुर्गादास राठौर की जयंती आज
अनूपपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
राठौर समाज के आराध्य वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 381 जयंती समारोह अनूपपुर जिला मुख्यालय में आज मनाई जाएगी। इस मौके पर सुबह 10 बजे ध्वजारोहण फिर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण के बाद 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। वीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बिसाहूलाल सिंह, जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरण केरकेट्टा, सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक डीएस राठौर, रायपुर छत्तीसगढ़ प्रोफेसर डॉ. श्रीमती सुभद्रा सिंह राठौर, प्राचार्य तुलसी कॉलेज परमानंद तिवारी, क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष भीखम राठौर जैतहरी सहित सभी समाजजन के लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सामतपुर तालाब से एक बाइक रैली का भी आयोजन किया जाएगा।