अनूपपुर, ( नईदुनिया प्रतिनिधि)। जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कदम सरा में गुरुवार सुबह एक बारह वर्षीय नाबालिग बालिका और नाबालिक की मां का फांसी पर लटका हुआ शव मिला था। मां और बेटी की हत्या की गई थी। वारदात सामने आने के बाद पुलिस द्वारा जब तक आरोपित नहीं पकड़ा गया गांव में रहकर जांच विवेचना की और आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपित का नाम राजेश उर्फ गोलू पनिका का 27 वर्ष है जिसने पहले प्रेमिका की बेटी के साथ दुष्कर्म किया और निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी क्योंकि बालिका ने दो मां और आरोपित को घर पर आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था यह राज ना खुले इसलिए आरोपित ने नाबालिक को भी मौत के घाट उतार दिया था इसके बाद जब प्रेमिका ने बेटी के बारे में पूछा तो आरोपी ने उसे भी मार कर फांसी पर लटका दिया था। शनिवार को पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया।
बताया गया आरोपित चेन्नई में एक बिस्कुट कंपनी में काम करता है और होली के त्यौहार के अवसर पर गांव आया था। आरोपित नशे का भी आदि था। गांव के लोग भी दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी रखते थे। लेकिन बालिका के साथ जिस तरह अमानवीय बर्बर तरीके से हरकत की उससे गांव सहित पुलिस भी स्तब्ध रह गई।
पुलिस की घेराबंदी के चलते आरोपित भाग नहीं पाया और जब संदेह पर पूछताछ की तो आरोपित ने अपना अपराध कबूल लिया। शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन डी सी सागर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह दौरा इस वारदात का खुलासा किया।
प्रेम प्रसंग का राज न खुले इसलिए निर्दयता पूर्वक बच्ची का कर दी थी हत्या
पुलिस ने बताया 20 मार्च को आरोपित राजेश उर्फ गोलू पनिका मृतका के घर पहुंचा था तब महिला का पति मजदूरी करने वेंकट नगर चला गया था। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था। बताया गया मृत बालिका ने आरोपित राजेश उर्फ गोलू एवं मां को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद से ही आरोपित राजेश उर्फ गोलू अनैतिक संबंध की बदनामी से बचने के लिए बालिका को हटाने का प्लान बना लिया। इसके लिए आरोपित ने बालिका को कुछ रुपए देकर बाहर से सामान भेजने के लिए कह दिया था।
बताया गया मृत बालिका जैसे ही बाहर गई कुछ देर बाद आरोपित राजेश उर्फ गोलू घर से निकल गया इसके बाद बालिका को गांव में कुछ जगह दिखा। बताया गया मौका पाकर आरोपित बालिका को अगवाकर गांव के पास जंगल ले गया। जहां हैवानियत की सारी हद पार करते हुए आरोपित ने पहले तो बालिका के साथ दुष्कर्म किया फिर पत्थर से मारकर, धारदार चाकू से गला रेतकर मार दिया था और फिर गांव में वापस आ गया था।
मां ने जब बच्ची के बारे में पूछा तो मारकर लटका दिया फांसी- वारदात के दिन जब मृत बालिका शाम तक घर नहीं लौटी तो। बच्ची की मां शाम को रात करीब 7-8 बजे आरोपित राजेश उर्फ गोलू से पूछताछ की तो। मृतका रूपा पनिका एवं आरोपित राजेश उर्फ गोलू के बीच झगड़ा विवाद हुआ।
इसी दौरान आरोपित ने मृतका रूपा पर लोहे की राड से अनेक वार किये जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपित ने उसी घर में रखी नायलोन की रस्सी से महिला रूपा के गले में फंदा लगा कर दम घोंटने की कोशिश की, फिर उसी रस्सी से पटाव की लकड़ी, बल्ली से बांधकर रूपा को फांसी पर लटका दिया। इस कारण महिला की मृत्यु हो गई।