नईदुनिया,अनुपपुर(Anuppur News)। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर टीम द्वारा शहडोल में छापा मारकर उप डाकपाल को दो लाख से अधिक की अवैध रेल टिकट बरामद की है। रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर टीम के द्वारा मुख्यालय द्वारा आदेशित अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चला रही है।
शहडोल के गोहपारू थाने के नवागांव बस्ती रोड के रहने वाले डाकघर में पदस्थ उप डाकपाल पंकज सिंह को विधिवत नोटिस देकर उसकी सहमती उपरांत गवाहों के समक्ष उसके पास मौजूद मोबाइल चेक किया गया। जिस पर उसके द्वारा एक रेलवे पीआरएस से बनाए गए 31 नग ओल्ड तत्काल रेलवे 2 लाख 2345 रुपये के आरक्षित यात्रा टिकटें बनाए थे, जिसे मोबाइल से बरामद किया गया।
उप डाकपाल द्वारा बताया गया कि वह रेलवे पीआरएस से टिकट बनाकर नारायण प्रसाद गुप्ता को व्हाट्स ऐप के माध्यम से देता रहा, टिकट मूल्य के अतिरिक्त प्रति यात्री 200 रूपए कमीशन लेकर टिकट उपलब्ध कराता है। उपस्थित गवाहों के समक्ष बरामद टिकटों एवं उपयोग मे लाए गए मोाबईल को जब्त किया गया। आरोपित को उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर को सुपुर्द किया गया।
आरोपित पंकज सिंह कंवर ने मेल आईडी पर्सनल आईडी से 24 हजार 573.95 रुपये के 14 पूर्व रेलवे ई-टिकट बनाए थे। आरोपित ने पूछताछ में उपरोक्त टिकट को बनाने संबंधी कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं बताया। टिकट ग्राहकों की मांग पर बनाता था और उसके एवज में प्रत्येक टिकट 50 रुपये अतिरिक्त कमीशन के रुप में लेता है।रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर में आरोपित के खिलाफ धारा 143 रेलवे अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया।