नईदुनिया प्रतिनिधि, अनूपपुर: कोलकाता पुलिस(Kolkata Police) ने सोमवार को उद्योगपति महेंद्र गोयनका(Mahendra Goenka Raid) समेत तीन अन्य के अनूपपुर जिले के कोतमा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने यहां हीरो शोरूम और अन्य स्थानों पर दबिश दी।
महेंद्र गोयनका, उनके भाई मनीष गोयनका, सुनील कुमार अग्रवाल और अन्य पर आरोप है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक कंपनी पर अवैध कब्जा करने की साजिश रची गई थी। इस मामले में कोलकाता में दर्ज एफआईआर के बाद कोलकाता पुलिस की टीम कोतमा पहुंची और जांच के साक्ष्य एकत्रित किए।
छापेमारी के दौरान सभी आरोपित पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। गोयनका व अन्य पर मप्र के कटनी की यूरो प्रतीक इस्पात कंपनी को हड़पने की साजिश रचने का भी आरोप है।
महेंद्र गोयनका का भाजपा विधायक संजय पाठक से भी विवाद चल रहा है। उनका छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जमीन का कारोबार, साथ ही क्रशर और ग्रेनाइट खदानों का व्यवसाय है। गोयनका का नाम हाल ही में भोपाल में सहारा स्टेट की जमीन खरीदी में भी सामने आया था। रायपुर में उनका माइनिंग का कारोबार भी है।
कोलकाता पुलिस ने दस्तावेज जब्त किए
अनूपपुर एसपी मोतिउर्रहमान ने बताया कि शाम को कोलकाता पुलिस की दो सदस्यीय टीम सर्च वारंट के साथ कोतमा पहुंची। कोतमा पुलिस की मदद से मनेंद्रगढ़ रोड स्थित प्रतिष्ठान से रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए।
इसे भी पढ़ें- 15 साल में कैसे बदलेगा भोपाल और इंदौर का चेहरा? जानिए सरकार की नई योजना