
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल: भोपाल और इंदौर के आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने सोमवार को विधानसभा में महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास विधेयक 2025 प्रस्तुत किया।
विधेयक के अनुसार, महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण कम से कम 15 वर्ष की महानगर विकास एवं निवेश योजना का प्रारूप तैयार कराएगा। इस योजना में अधोसंरचना, औद्योगिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, आवास और सामुदायिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यातायात सुधार के लिए परिवहन प्राधिकरण
यातायात एवं परिवहन के उपायों के लिए एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण का गठन किया जाएगा प्रशासकीय कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये की विकास निधि बनाई जाएगी, जबकि प्राधिकरण के लिए 100 करोड़ रुपये की निधि रखी जाएगी।
कैलाश विजयवर्गीय ने प्रस्तुत किया विधेयक
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह विधेयक प्रस्तुत किया। इसमें प्रावधान है कि महानगर योजना समिति का गठन होगा, जो पूरे क्षेत्र के लिए योजना का प्रारूप तैयार करेगी। महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण एक निर्णायक संस्था के रूप में काम करेगा।
प्राधिकरण की संरचना और शक्तियां
प्राधिकरण का अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, जबकि नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व मंत्री इसके उपाध्यक्ष होंगे। मुख्य सचिव और अन्य विभागों के अधिकारी सदस्य रहेंगे। प्राधिकरण भूमि बैंक का निर्माण, प्रबंधन, अधिग्रहण और आवंटन का कार्य भी करेगा।
प्रस्तावित विकास के मुख्य बिंदु
जो 15 वर्ष की विकास एवं निवेश योजना बनेगी, उसमें निम्न बिंदु शामिल होंगे:
प्राधिकरण नगर विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी स्वयं ले सकेगा या किसी निकाय को अधिकृत कर सकेगा। महानगर आयुक्त को नगर एवं ग्राम निवेश संचालक की शक्तियां दी जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- MP News: स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर जाकर किया जाएगा सम्मान