Anuppur News : अनूपपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में रेत माफिया द्वारा रेत खनन की कार्रवाई करने पहुंची एक महिला खनिज निरीक्षक को गाड़ी चढ़कर मार डालने की धमकी दी गई है। मामला अनूपपुर कलेक्ट्रेट के समीप मानपुर ग्राम अंतर्गत सोन नदी तट का है।अवैध रूप से रेत का खनन और परिवहन दिन दहाड़े हो रहा था।यह सूचना मिलने पर खनिज विभाग में पदस्थ महिला खनिज इंस्पेक्टर इशा वर्मा दो होमगार्ड जवानों के साथ नदी स्थित अवैध रेत खदान पहुंची थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस से अनूपपुर ने धमकी देने वाले आरोपित अभिमन्यु सिंह परिहार निवासी मानपुर थाना अनूपपुर कोतवाली के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने एवं जान से मारने की धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध किया है।
जानकारी अनुसार यह मामला सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे का है।रेत परिवहन कार्रवाई करने जब खनिज निरीक्षक अवैध रेत खदान स्थल पहुंची तो मेटाडोर वाहन में रेत भरी जा चुकी थी। जहां वाहन चालक को रोका गया तो चालक ने अपने वाहन मालिक अभिमन्यु सिंह को सूचना दी,जो मौके पर पहुंचा और खनिज अधिकारी द्वारा की जा रही कार्रवाई में बाधा पहुंचाई। और वाहन जबरदस्ती ले जाने लगा तब खनिज निरीक्षक ने रोका तो आरोपित अभिमन्यु सिंह द्वारा महिला खनिज निरीक्षक को गाड़ी चढ़ाकर मार डालने की धमकी दे दी गई। इसी बीच होमगार्ड ने कोतवाली प्रभारी को सूचना दी।
पुलिस के आने की सूचना मिलने पर रेत माफिया अभिमन्यु सिंह परिहार निवासी मानपुर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पकड़ी गई रेत भरी मेटाडोर वाहन का नंबर एमपी 21 जी 1988 बताई गई जिसका चालक रामदीन पिता विश्वनाथ अगरिया निवासी ग्राम मानपुर है। खनिज विभाग ने वाहन को जब्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया है। मामले की शिकायत खनिज निरीक्षक इशा वर्मा द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में सोमवार की शाम दर्ज कराई है।
बताया गया मानपुर सोन नदी रेत खदान का ठेका जिले में रेत खदान अनुबंध में लेने वाली कंपनी को खनन हेतु लीज पर नहीं मिली है जिससे यहां माफिया धड़ल्ले से रेत खनन करा रहा है। जिले में 18 रेत खदान है जिसमें से 6 खदान ही शुरू हो सकी है शेष में खनन की अनुमति माइनिंग कॉरपोरेशन के द्वारा नहीं दी गई है। कोतवाली थाना प्रभारी आर के वर्मा ने बताया कि माइनिंग इंस्पेक्टर की शिकायत पर अभिमन्यु प्रताप सिंह के खिलाफ धमकी देने सरकारी काम में व्यवधान पहुंचाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह वाहन चालक रामदीन के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध हुआ है। वहां जब्ती की कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा की गई है।