
अनूपपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के 119 ग्राम पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए यहां के मतदाता आज शनिवार को गांव की सत्ता के लिए कौन पंच,सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए योग्य है ऐसे प्रत्याशी का चुनाव अपने एक वोट के माध्यम से मतदान केंद्र पहुंचकर करेंगे। शुक्रवार सुबह मतदान दल पुष्पराजगढ़ के सभी ग्राम पंचायत में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंच गए हैं। शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान कार्य प्रारंभ हो जाएगा जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
आठ साल बाद हो रहे चुनावः आठ साल बाद कौन सरपंच, पंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य रहे प्रत्याशियों ने जन भावनाओं के अनुरूप गांव एवं क्षेत्र का विकास किया का आकलन ग्रामीण जनता ने बखूबी किया। पिछले पंचायत चुनाव में कौन प्रत्याशी फिर से चुनाव मैदान में हैं उनके कार्यों का विश्लेषण करते हुए मतदाता भी आज यह फैसला करेंगे कि पूर्व प्रत्याशी विकास कार्य के लिए बेहतर होंगे या नए प्रत्याशी को चुना जाए। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत पूरी तरह से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। कुल 119 ग्राम पंचायत इस जनपद क्षेत्र में आती हैं। यहां पहले चरण के तहत होने जा रहे पंचायत चुनाव में कुल 1,64,235 मतदाता हैं। जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 80 हजार 845 और महिला मतदाताओं की संख्या 83 हजार 380 है इसके साथ ही 10 अन्य मतदाता भी यहां मतदान करेंगे।इस पंचायत चुनाव में यहां के युवा मतदाताओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी जो विकास के लिए सही नेतृत्व को चुनेंगे।
155 संवेदनशील और छह अतिसंवेदनशील केंद्र : पुष्पराजगढ़ जनपद क्षेत्र बड़ा होने के कारण यहां 321 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। हिमेश 155 मतदान केंद्र संवेदनशील और छह अति संवेदनशील भी हैं जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। बैलेट पेपर पर मतदाता अलग-अलग रंग की परचियों के आधार पर पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य को चुनने मुहर लगाएंगे। चुनाव के दौरान गड़बड़ी व अन्य समस्याओं को जल्द दूर करने के लिए सेक्टर अधिकारी और मोबाइल पुलिस पार्टी की टीम निरंतर भ्रमण पर रहेगी।
इन प्रत्याशी की किस्मत का होगा आज फैसलाः पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में जिला पंचायत के 4 वार्ड हैं जहां कुल 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसी तरह जनपद सदस्य के 25 वार्ड हैं पद के लिए 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पंच पद के लिए 818 पद हैं जिसमें 1777 प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे अहम पद सरपंच का होता है यहां 119 पंचायत में 636 प्रत्याशी अलग-अलग पंचायत में दावेदारी कर रहे हैं कुछ पिछले कार्यकाल के चुनाव मैदान में हैं तो अधिकतर नए चेहरे सरपंच पद पाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं इन सबके बीच मतदाता आज होने जा रहे मतदान में इनमें से एक का चयन करेंगे।
चुनाव सामग्रियों के मिलान के बाद हुए रवानाः निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्ना कराने के लिए शुक्रवार को शा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा (पुष्पराजगढ़) से प्रातः 6 बजे से मतदान दल निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर सामग्री मिलान के बाद संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। 1284 मतदान कर्मचारी पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव संपन्ना कराने तैनात किए गए हैं। मतदान कर्मियों ने शुक्रवार सुबह मतदान से जुड़ी सारी सामग्री अपनी टीम के साथ एकत्र की और बस व अन्य साधन के माध्यम से दिए गए मतदान केंद्र में पहुंचकर मिली चुनाव सामग्री का फिर से अवलोकन किया ताकि मतदान के दौरान कोई सामग्री घटना जाए और आवश्यकता ना हो। मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ बारिश के मौसम को देखते हुए आवश्यक सामग्री तथा मेडिकल किट भी दी गई है। वितरण केन्द्र से मतदान दलों को सामग्री का वितरण सुव्यवस्थित व सुगमतापूर्वक किया गया। इस के लिए सामग्री वितरण केन्द्र में मतदान दलों के मार्गदर्शन के लिए मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहकर दलों का मार्गदर्शन किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने मतदान सामग्री वितरण के दौरान स्वयं मतदान दलों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाते हुए सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्ना कराने प्रोत्साहित किया व सामग्री मिलान तथा प्राप्त सामग्री व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी ली। निर्वाचन को सम्पन्ना कराने के लिए 1284 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 मतदान कार्मियों के साथ ही सुरक्षा बल को रवाना किया गया।
मतदान के दौरानअतिरिक्त वाहन और अतिरिक्त कर्मचारी भी रखे गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें भेजा जा सके । बताया गया अतिरिक्त रिजर्व 10 प्रतिशत मतदान दलों के 137 मतदान कार्मियों को उत्कृष्ट विद्यालय लखौरा में रखा गया है। मतदान दल 83 बसों से रवाना किए गए। रिजर्व वाहनों की दूरस्थ सेक्टरों में तैनातगी सुनिश्चित की गई है, जिससे मतदान दलों के वाहनों में खराबी आने पर तत्काल ही सेक्टरों में उपलब्ध रिजर्व वाहनों का उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
जिले की सीमाओं पर पुलिस का पहराः सस्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान व कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा मतदान और मतगणना संबंधी व्यवस्था को सुव्यवस्थित सुनिश्चित करने के लिए राजपत्रित पुलिस अधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड एवं विशेष पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्र तथा कलस्टर स्तर पर नियुक्त किए गए हैं। पुष्पराजगढ़ की सीमा शहडोल, डिंडोरी और छत्तीसगढ़ से लगी हुई है यहां की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं ताकि बाहर के तत्वों द्वारा चुनाव पर कोई बाधा पहुंचाई जाए।पुलिस की व्यवस्था की मानीटरिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, डीएसपी अजाक राहुल सैयाम, रक्षित निरीक्षक श्रीमती अमिता सिंह, एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल, डीएसपी महिला सुरक्षा मान सिंह टेकाम, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल सहित पुलिस अमले को निर्वाचन क्षेत्र में पेट्रोलिंग तथा सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी 321 मतदान केंद्रों में पुलिस कार्मिकों को तैनात किया गया है। चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में स्ट्राईकिंग रिजर्व ड्यूटी लगाई गई हैं और वज्र वाहन की तैनातगी भी सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा बल को किसी भी अप्रिय गतिविधि की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।