अनूपपुर।
सड़क किनारे एक युवक का शव गुरुवार को पाया गया था, पुलिस ने विवेचना की तो पता चला कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी, पुलिस ने शुक्रवार को इसका पर्दाफाश किया। गुरुवार की सुबह मृत अवस्था में मिले ग्राम महुदा निवासी रामजी राठौर की हत्या हुई थी। यह हत्या मृतक रामजी की पत्नी के प्रेमी द्वारा की गई थी। आरोपित का नाम मुकेश पुत्र लखन लाल राठौर (19) निवासी ग्राम पसला है। कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने हत्या की आरोपित मृतक की पत्नी उर्मिला राठौर को भी हिरासत में लिया है। अवैध संबंध हत्या की वजह बनी। इस वारदात के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और 12 घंटे मे ही हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया। ऐसा है मामलाः कोतवाली थाना अनूपपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम बिजौड़ी और छुलकारी गांव के बीच सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, यह सूचना अनूपपुर पुलिस को मिली, पुलिस तस्दीक के लिए मौके पर पहुंची और मर्ग कार्रवाई प्रारंभ की। मृतक के ऊपर मोटरसाइकिल गिरी हुई थी, पुलिस को पहले मामला एक्सीडेंट का लगा। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि मृतक रामजी पिता रामाधीन राठौर (30) की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने जांच पर अज्ञात आरोपित के विरुद्घ मामला कायम कर मामले की विवेचना शुरू की। जांच पर पुलिस के सामने यह तथ्य सामने आया कि मृतक राम जी राठौर की पत्नी उर्मिला राठौर के उसके रिश्ते के फुफेरे चाचा के बेटे मुकेश राठौर के साथ प्रेम संबंध थे इन्हीं संबंधों के चलते उर्मिला राठौर तथा मुकेश राठौर ने रामजी राठौर की हत्या करने की साजिश रची तथा योजनाबद्घ तरीके से रामजी राठौर की मुकेश राठौर ने पसला जाते समय हत्या कर दी। मृतक बुधवार की रात इलाज कराने ग्राम पसला अपने रिश्ते के भाई के यहां जा रहा था तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया।
पहले गला घोटा फिर मोटरसाइकिल को मृतक के ऊपर पटक दियाः हत्या की इस वारदात का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन और थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि मृतक 29 जुलाई की रात करीब 10 बजे अपने घर ग्राम महुदा से ग्राम पसला के लिए पड़ोस में रहने वाले एक युवक की मोटरसाइकिल लेकर निकला था। पुलिस ने बताया कि मृतक बीमार रहता था जिसे झाड़- फूंक के लिए पत्नी ने योजना के मुताबिक ग्राम पसला भेजा था और आरोपित उर्मिला राठौर ने अपने प्रेमी मुकेश राठौर को फोन से सूचना दे दी थी। बताया गया झाड़- फूंक के लिए पत्नी ने कुछ चावल रख दिए थे। बताया गया ग्राम महुदा से करीब 25 किलोमीटर दूर बिजौड़ी- छुलकारी मार्ग पर आरोपित मुकेश राठौर लोहे की रॉड और गमछा लेकर रामजी राठौर का इंतजार करने लगा। रात करीब 11.30 बजे जब रामजी राठौर आया तो मुकेश ने उसे रोका और कहा झाड़- फूंक के लिए चावल को घिस लो। जब रामजी चावल को लेकर रोड पर घिसने लगा तभी पीछे से मुकेश ने लोहे की राड रामजी के सिर पर मारी। रामजी जमीन पर गिर पड़ा,तब मुकेश ने मफलर से रामजी का गला कस कर उसकी हत्या कर दी तथा घटना को एक्सीडेंट का रूप देकर मोटरसाइकिल को मृतक के ऊपर पटक दिया।
पति और पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं थेः पुलिस ने बताया कि मृतक और पत्नी उर्मिला के रिश्ते ठीक नहीं थे दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था जिससे उर्मिला परेशान थी। दोनों ने योजनाबद्घ तरीके से रामजी राठौर को मार डालने का प्लान बनाया। पुलिस ने बताया कि आरोपित महिला घटनास्थल पर सुबह करीब 4.30 बजे ही पहुंच गई थी जिसका कहना था कि रात में जब पति घर नहीं आया तो वह पैदल ढूंढने निकल पड़ी। पुलिस को गांव के लोगों और महिला के बयान पर संदेह हुआ। सीडीआर के आधार पर पुलिस ने कॉल डिटेल भी खंगाली जिसमें पता चला कि एक नंबर से कई बार बातें हुई। इस तरह से पुलिस आरोपितों के करीब जा पहुंची। दोनों को हिरासत में लिया गया और दोनों ने अपना जुर्म कबूला। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की राड घटनास्थल के समीप खेत में भरे पानी के अंदर से बरामद की और जिस मफलर से गला घोंटा गया था वह मुकेश के पास पाया गया। हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में कोतवाली पुलिस को मात्र 12 घंटे लग।